August 20, 2025 7:32 AM

Menu

सीएचसी म्योरपुर में बढ़ी मरीजों की संख्या वायरल फीवर,उल्टी दस्त से लोग परेशान।

रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा /म्योरपुर/ सोनभद्र

झमाझम बारिश होने के बाद निकली धूप से मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है। इससे प्रतिदिन वायरल बुखार, डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर दिन चार सौ से ऊपर मरीज आ रहे है। वायरल बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं का भंडारण किया गया है।स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे से बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ अस्पताल में जुट गई। पंजीकरण काउंटर पर लंबी कतार लगने से लोगों को पर्ची कटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

डा० शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश में मौसम ठंडा हो जाता है और धूप खुलने पर गर्मी का एहसास होता है। साथ ही बारिश में पीने का पानी दूषित होने की संभावना अधिक रहती है। मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर देखने को मिल रहा है।प्रतिदिन बड़ी संख्या में बुखार, उल्टी-दस्त व अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज इलाज कराने पहुंच रहे है। बारिश के समय कम बोर वाले हैंडपंप और कुएं का पानी उबाल कर उसे ठंडा करने के बाद पीने की सलाह दी।बताया कि गले में खराश और खांसी-जुकाम, नाक बंद होना, छींक आना और नाक बहना, कमजोरी, थकान, शरीर में दर्द, सिरदर्द, जी-मिचलाना, उल्टी और दस्त वायरल बुखार के लक्षण हैं।मौसम में परिवर्तन होने से अस्थमा के मरीजों को ज्यादा दिक्कत हो रही है।फार्मासिस्ट विरेन्द्र कुमार ने बताया कि मौसम को देखते हुए अस्पताल में दवाओं का भंडारण पर्याप्त मात्रा में कर लिया गया है। वर्तमान में पैरासिटामाल की गाेली, खांसी-जुकाम, डायरिया, पेटदर्द व अन्य बीमारियों की दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On