सोनभद्र/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र |विंढमगंज थाना क्षेत्र के बैरखड़ गांव में अपने घर मे सीढ़ी के निचे चारपाई पर एक बच्ची व उसके दादा दोनों सो रहे थे कि अचानक ऊपर से सीढ़ी में जुड़ा हुआ ईंट गिर जाने से बच्ची को सिर में गंभीर चोट आई है, वही दादा को भी हल्की फुल्की चोट आई है । जानकारी के अनुसार 8 वर्षीय राजवंती पुत्री रामफल व उसके दादा सहदेव पुत्र भवर शाह दोनों निवासी बैरखड़ रात्रि में एक ही चारपाई पर सीढ़ी के नीचे सोए थे कि अचनाक ऊपर से ईंट गिरी और दोनों घायल हो गए । घायलावस्था में परिजनों ने इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है|