November 22, 2024 5:39 AM

Menu

सी एच सी की बदहाली पर भड़के भाजपा पदाधिकारी, म्योरपुर में मरीजों की हैं कई शिकायतें।

  • प्रसूतियो के साथ आई तीमारदार को ही कराना पड़ता है प्रसव।
  • प्रसव केंद्र गंदगी,दुर्गंध का बना पर्याय।

रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा (म्योरपुर/ सोनभद्र)।

प्रदेश सरकार द्वारा आम लोगो को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने का दावा भले ही जोर शोर से किया जाता हो,डिप्टी सी एम व स्वस्थ मंत्री बृजेश पाठक द्वारा स्वास्थ्य विभाग को चुस्त दुरुस्त करने का चाहे जितना भी प्रयास किया जाता हो,सी एच सी म्योरपुर सरकार के सभी प्रयासों की हवा निकालने की मुहिम में जुटा हुआ है,यह नजारा किसी विपक्षी दल के पदाधिकारियों को नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के लोगो के अचानक निरीक्षण के दौरान देखने को मिला जब पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा कर अचानक शनिवार को सी एच सी जा पहुंचे,प्रसव केंद्र में प्रवेश करते ही दुर्गंध आ रही थी,शौचालय गंदगी व दुर्गंध से पटा पड़ा था।

प्रसव के लिए आई महिलाएं, कराह रही थी, ए एन एम व नर्स दिन के दो बजे सो रही थी, वही कोई चिकित्सक परिसर में मौजूद नहीं था,प्रसूता के साथ आई फूलमती ने बताया कि मैं अपनी बहू का प्रसव स्वयं कराई, नर्सों को बुलाती रह गई वे नहीं आई, अन्य मरीजों ने बताया कि बगैर सेवाशुल्क लिए प्रसूताओ को देखा तक नहीं जाता,जो अधिक दबाव बनाता है उसे रेफर कर दिया जाता है, एक मात्र महिला चिकित्सक तो सीधे मुंह बात भी नही करती,मरीजों को डाट कर भगा देती है,बोलती है कि मैं अधिकारी हूं,अधिकारी से कैसे बात किया जाता है तुम जंगली लोगो को पता ही नही है,अक्क्सर मरीजों को इस कदर हड़काती है जैसे कोई पुलिस इंस्पेक्टर किसी अपराधी को हड़का रहा हो,किरवानी निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी पंद्रह दिन पूर्व विषाक्त पदार्थ का सेवन कर ली रात्रि में उसे ले कर पहुंचे  जहा महिला चिकित्सक ने देखने से मना कर दिया जब अन्य लोगो द्वारा मरीज को देखने का दबाव बनाया जाने लगा तो पुलिस बुला ली,पुलिस ने जब मामला समझा तब पुत्री का उपचार शुरू हुआ,राम देव ने बताया की बाहर की दवा एक छोटी पर्ची पर लिख मंगाया जाता है, वही सभी जांच बाहर करना पड़ता है।

कुछ लोगो ने बताया कि मेडिकल स्टोर,पैथलोजी वालो को खुला छूट दे मरीजों का शोषण किया जा रहा है,उक्त जानकारी मिलने पर जिला मंत्री दिलीप पांडेय,मंडल अध्यक्ष मोहर लाल खरवार,विष्णु कांत दुबे,गणेश जायसवाल,अशोक मौर्य,सुजीत कुमार सिंह,अमरकेश सिंह ने अधीक्षक पी एन सिंह को अनियमितता दिखाया,उन्होंने आश्वासन दिया कि जिम्मेदार लोगो के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On