- ज्यादातर निर्धन आदिवासी समुदाय के लोग ठंड से ठिठुर रहे।
म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के अति दुरूह क्षेत्र में इस कड़ाके की ठण्ड में निर्धन ग्रामीण ठंढ से ठिठुर रहे है वनों के अंधाधुंध कटान के कारण वनों में जलावन ढूढ़े नही मिल रही,निर्धनता व गत कई वर्षों से वर्षा का न होना , कम होना भी ग्रामीणों को अभावग्रस्त बना चुका है। विकास खण्ड क्षेत्र के अहिरबुडवा मनरु टोला जो छत्तीसगढ़ की सीमा पर पड़ता है ,जहाँ पर आदिवासी समुदाय के लोग ज्यादातर निवास करते है इस कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि समाज सेवियो,राजनेताओ,विभिन्न औ द्योगिक संस्थानों द्वारा सिर्फ सुगम ग्रामीण क्षेत्रो में कम्बल वितरण किया जा रहा है।
हमारे गांव का ग्राम प्रधान या क्षेत्र पंचायत सदस्य विधायक, मंत्री का ध्यान आकृष्ट नही करा पा रहे है। जिस कारण हम कम्बल वितरण से वंचित रह जा रहे है। ग्रामीणों ने विधायक, राज्य मंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए अहिरबुडवा मनरु टोला में भी कम्बल वितरण किये जाने की मांग की है।

