सुपर ओवर मुकाबले मे दुद्धि ने कानपुर को हरा अगले चक्र मे किया प्रवेश

कानपुर दुद्धि ने निर्धारित 16-16 ओवरो मे 171-171 रन बनाया मैच हुआ टाई

म्योरपुर/पंकज सिंह


म्योरपुर खेल मैदान पर थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित हो रही 22वीं अंतर्राज्यीय ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वाटर फ़ाइनल मुकाबला टाई हुआ सुपर ओवर मे दुद्धि ने जीत दर्ज किया पहले मुकाबले मे कानपुर ने दुद्धि को टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया दुद्धि कि ओर से

श्रीजन ने अतिशी पारी खेलते हुये 27 बाल पर 72 रन बनाया,रजत राज ने 13 बाल पर 29 रन, सागर ने 16 बाल पर 24रन कि बदौलत कुल 171 रन बना 172 का लक्ष्य दिया कानपुर कि ओर से अनित ने 4 ओवर मे 41 रन खर्च कर 4 विकेट लिया और हर्षित और तनु ने दो दो विकेट लिया
रनो का पीछा करने उतरी कानपुर कि टीम से हर्षित 17 बाल पर 42,तुषार 20 बाल पर 34 रन अमन कि 13 बाल पर 32 रन कि बदौलत मैच को 171 रनो पर टाई करा दिया म्योरपुर कि धरती पर पहली बार सुपर ओवर का मुकाबला खेला गया सुपर ओवर खेलते हुये कानपुर के बल्लेबाज हर्षित ने 14रन और तुसार के 6 रन कि बदौलत 20 रन बना दुद्धि को 21रनो का लक्ष्य दिया


दुद्धि कि ओर से रजत ने 3 बाल पर 13 और श्रीजन 2 बाल पर 10 रन बना दुद्धि को जीत दिला दिया मैच मे हरफ़न मौला प्रदर्शन के लिए श्रीजन को मैन आफ द मैच दिया गया वही अंपायर की भूमिका में रंजीत जायसवाल एव सफीक सिद्धिकी ने निभाई ।कमेंट्री की भूमिका रितेश जायसवाल विवेक शाही व स्कोरर की भूमिका आदित्य तिवारी ने निभाई। इस दौरान मैच देखने हजारो कि सख्या मे दर्शक मौजूद रहे

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On