- सदर विधायक के मौजूदगी में प्रशासनिक उच्चधिकारियों ने किया जनसभा स्थल का निरीक्षण।
सोनभद्र – सोनप्रभात
सोनभद्र। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र जनपद में संभावित आगमन होने के बाद प्रशानिक अमला ने तैयारिया तेज कर दिया है , साथ ही जनसभा स्थल का निरीक्षण सदर विधायक की मौजूदगी में उच्च अधिकारियों ने किया,जिसमे धंधरोल बांध के समीप करमाव क्षेत्र के समीप जनसभा स्थल व पार्किग स्थल बनाने हेतु बारीकी निरीक्षण किया गया।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201120-WA0003-300x300.jpg)
इस दौरान सोनभद्र जिला अधिकारी एस राज लिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी व सदर विधायक भुपेश चौबे,जिला पंचायत सदस्य अमरेश पटेल सहित अन्य लोगो द्वारा निरीक्षण कर सुरक्षा व प्राशासनिक व्यवस्था हेतु उचित रणनीति तैयार कर जिम्मेदार कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देशन दिया गया,जिसके बाद जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के दृष्टिगत जनपद के अधिकारियों के साथ वार्ता कर पूरी तरह से कमर कस कर तैयारी में जुट गया है।
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)