सोनभद्र/वेदव्यास सिंह मौर्य/सोनप्रभात
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के पनिकप खुर्द गांव में सूरत ,गुजरात कमाने गए नव युवक की लाश पहुंचने पर पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। बतादें कि सर्वजीत उर्फ छोटू पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल का सबसे छोटा पुत्र उम्र लगभग सोलह वर्ष गुजरात के सूरत में काम करता था। शुक्रवार की रात लगभग ग्यारह बजे फोन से बात करते हुए चार तल्ला विल्डिंग से नीचे गिरकर मौत हो गई। रविवार की शाम जैसे ही एम्बुलेंस से लाश गांव पहूंची पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। सर्वजीत कृष्ण कुमार जायसवाल का सबसे छोटा पुत्र था ।