November 23, 2024 2:47 AM

Menu

सोनप्रभात की पड़ताल का असर:- मलदेवा में खाद्यान किट वितरित हुए।जल उठेचुल्हे …

  • पंचायत भवन ग्राम मलदेवा में लगभग 50 किट खाद्यान्न वितरण किया गया।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र । विकासखंड दुद्धी अंतर्गत कुछ दिनों पूर्व ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम पंचायतों में कम्युनिटी किचन में विद्यालयों द्वारा दोनों पहर की भोजन नहीं बनाए जाने और एक टाइम ही भोजन बनाये जाने से ग्राम विकास अधिकारी दुद्धी को अवगत कराया गया था। जिसके कारण गत दिनों ग्राम बघाडू ,खजूरी दिघुल , मल्देवा आदि ग्राम पंचायतों पर जहां शोषित वंचित असहाय और निर्बल लोगों को भोजन दोनों वक्त कराने का उत्तर प्रदेश सरकार का फरमान है।

वही कुछ लोग खानापूर्ति कर एक वक्त की भोजन बना कर इतिश्री कर ले रहे थे। जिसकी पड़ताल में स्वयं जब ग्राम विकास अधिकारी दुद्धी पहुंचे तो बंद चूल्हे जल उठे। जिससे आम जनों में खुशी का माहौल देखा गया कुछ दिनों पूर्व सोनप्रभात की टीम से संवाददाता जितेंद्र चंद्रवंशी और रवि सिंह संवाददाता जागरूक एक्सप्रेस की पड़ताल में पहुँचे थे जिसका असर साफ दिखायी दिया।

आज ग्राम पंचायत भवन मलदेवा में लगभग 50 खाद्यान्न किट निर्धन मजलूम लोगों में वितरण की गई जिसे पाकर मानो गांव के लोग की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो गई हो। इस अवसर पर बड़े बाबू फैजुल्ला, सेक्रेटरी चांदनी गुप्ता और ग्राम प्रधान मलदेवा रामफल यादव मौजूद रहे ।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On