December 23, 2024 11:38 PM

Menu

सोनभद्र : अवैध खनन, फर्जी दस्तावेज,सरकारी धन गबन कर 5 फंसे,हुई गिरफ्तारी।

  • अवैध खनन व खनन के नाम पर अवैध रुप से परमिट जारी करते थे।
  • सरकारी प्रशमन शुल्क की चोरी कर सरकारी धन का गबन करने का आरोप
  • फर्जी कूटरचित दस्तावेजो का प्रयोग कर छल,बेइमानी की नियत से आईएस टीपी बनाकर वाहनो का इनवाइस जारी करने के आरोप में 5 गिरफ्तार।

चोपन/ सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात

ओबरा सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा0 यशवीर सिहं के कुशल निर्देशन में अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। सोनभद्र में कौन किस विभाग में चोरी कर रहा है, आप सोच भी नहीं सकतें।  अवैध खनन व खनन के नाम पर अवैध रुप से परमिट जारी करने, सरकारी प्रशमन शुल्क की चोरी करके सरकारी धन का गबन करने व फर्जी कूटरचित दस्तावेजो का प्रयोग कर छल,बेइमानी की नियत से आईएस टीपी बनाकर वाहनो का इनवाइस जारी करने जैसा कार्य सोनभद्र में हो रहा था।

वहीं वाहनो को कर से बचाने के लिए बिना किसी भुगतान के पास कराने वाले गिरोह की गिरफ्तारी हेतु सोनभद्र पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.11.23  क्षेत्राधिकारी ओबरा डा0 चारु द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण में थाना ओबरा पुलिस की टीम द्वारा थाना क्षेत्र चोपन के रहने वाले 05 अभियुक्तो के कब्जे से 18 आईएसटीपी मध्य प्रदेश की, 2 लैपटाप, 2 प्रिन्टर, 3 जिल्द जीएसटी, इनवाइस रसीद व मोबाइल समेत एक लाख 48 हजार एक सौ रुपये नगद बरामद किया गया ।  बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना ओबरा पर मु0अ0सं0 246/23 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट का अभियोग किया गया पंजीकृत । गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण


1-राकेश कुमार सिंह पुत्र महेन्द्र सिहं नि0 डाला बस्ती थाना चोपन सोनभद्र उम्र 35 वर्ष
2-वरुण त्रिपाठी पुत्र भागीरथी त्रिपाठी नि0 डाला थाना चोपन सोनभद्र उम्र 30 वर्ष
3-आशीष साहनी पुत्र स्व0 राधेश्याम नि0 चोपन मेन मार्केट थाना चोपन सोनभद्र उम्र 25 वर्ष
4-राजेश पटेल पुत्र धनुषधारी सिहं पटेल नि0 डाला थाना चोपन सोनभद्र उम्र 28 वर्ष
5-अशोक कुमार मिश्र पुत्र प्रभाकर मिश्र नि0 डाला थाना चोपन सोनभद्र उम्र 25 वर्ष

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह द्वारा दी गई बाइट

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  1. अविनाश कुमार सिंह
  2. उ0नि0 संतोष सिहं,
  3. उ0नि0 बालकिशुन कुशवाहा
  4. ,हे0का0 हेमन्त बारी
  5. हे0का0 ओंकार यादव
  6. ,हे0का0 बृजेश यादव ,
  7. का0 आकाश कुमार
  8. ,का0 अतुल कुमार
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On