July 22, 2025 11:47 PM

Menu

सोनभद्र आस-पास :- ऑनलाइन बिक्री का विरोध।

सुरेश गुप्त”ग्वालियरी”
विन्ध्यनगर,वैढ़न- सोनप्रभात

छोटे एवं मध्यम खुदरा व्यापार को बचाने हेतु व्यापारी समुदाय संघर्ष का मन बना चुका है , हर संकट की घड़ी मे व्यापारी वर्ग शासन के साथ खड़ा हुआ है। सदैव कन्धे से कन्धा मिलाकर अपना योगदान देता रहा है ,इस दुखद घड़ी में भी व्यापारी वर्ग ने अपनी तिजोरिया खोल दी है ,परन्तु अफसोस इस बात का है कि विदेशी स्वामित्व वाले ई- कॉमर्स तथा ऑन-लाइन विक्री ने छोटे व मध्यम वर्ग को बहुत पीछे धकेल दिया है। संकट के समय भी भामाशाह की तरह देश पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाला तथा विभिन्न कर (TAX) प्रदान करने वाला यह व्यापारी वर्ग आज जीविकापार्जन व परिवार चलाने के लिए मोहताज है। इस मध्यम व्यापारी वर्ग ने इस संक्रमण काल में भी खाद्य साम्रगी की कमी नही होने दी, वहीं ऑन लाइन वाले नदारद हो गए।


इन्ही विदेशी स्वामित्व वाले लुटेरे व्यापार के विरुद्ध फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मण्डल नई दिल्ली के आह्वान पर दिनांक 19 अप्रैल 2020 रविवार को सायं 7 बजे सिंगरौली जिले के समस्त दुकानदारो , आम जनता तथा राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया है, कि अपने अपने घरों पर थाली,घण्टा, व शंख बजाकर इस मुहिम में सहयोग प्रदान करें। उक्त आशय की सूचना राजाराम केशरी , अध्यक्ष संयुक्त व्यापार मण्डल ने दी है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On