- -11 ओवरलोड वाहनों से वसूले पांच लाख तक जुर्माना।
सोनभद्र- सोनप्रभात
जनपद में जिलाधिकारी (DM) एस0राजलिंगम के निर्देशन में ओवरलोडिंग भारी वाहनों पर पूर्णतः सख्ती बरतते हुए अब तक 89 वाहनों पर कार्यवाही की गई।
सोनभद्र जिलाधिकारी ने जिले में उप खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों/ट्रकों द्वारा ओवरलोडिंग की शिकायत के मद्देनजर प्रभावी नियंत्रण और सघन चेकिंग साथ -साथ मारकुंडी घाटी के नीचे भारी वाहन खड़े न हो हेतु पुलिस व मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है। दलालो के मिलीभगत से होने वाली ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित की है, जिसमे उपजिलाधिकारी, सहायक परिवहन अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा खनन विभाग के अधिकारी शामिल है।
19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक कुल 89 वाहनों के विरूद्ध हुई कार्यवाही-
जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक कुल 89 अवैध परिवहन/ओवरलोडिंग खनिज वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की है।
अधिकारियों की ड्यूटी समयानुसार लगाई गई है –
दिन में 12 बजे से शाम 6 बजे तक डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय सुशील कुमार यादव, रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक रविवार, बुधवार व शनिवार के लिए उपजिलाधिकारी ओबरा प्रकाश चंद तथा मंगलवार और शुक्रवार रात्रि की ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को दी गयी है। रात्रि 12 से सुबह 6 बजे तक सोमवार और गुरुवार की ड्यूटी उपजिलाधिकारी घोरावल जैनेन्द्र सिंह को दी गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उप खनिजों के अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही इसमें सम्मिलित अवांछनीय तत्वो के साथ राजकीय कर्मिकों की संलिप्तता पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ओवरलोडिंग वाहनों पर दिखा असर, मानक पर लोडिंग कर चलने लगे वाहन।
उक्त कार्यवाही का असर पिछले दिनों से दिखने लगा है, जांच की खबर लगते ही ओवरलोडिंग चलने वाले वाहनों में हड़कम्प की स्थिति बन गयी है, जिसके कारण अब अधिकतर वाहन मानक अनुसार लोडिंग कर चलते देखे गये है।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.