December 23, 2024 11:02 AM

Menu

सोनभद्र की रुबी गुप्ता ने नई ऊंचाइयों के जज्बे को दिया नया आयाम।

 

  • घर पर ही स्वयं के द्वारा तैयार कर भाजपा नेत्री ने बांटे पांच हजार मास्क
  • गरीब व असहाय व्यक्तियों को लगातार बांट रही राहत सामग्री।

उमेश कुमार-बभनी, सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

सोनभद्र। विश्व में व्यापक पैमाने पर फैली कोरोना महामारी को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां प्रशासन व समाजसेवी संस्थाएं आगे आकर गरीबों व असहायों की सहायता करने में लगी हुई हैं वहीं जनपद के रावर्ट्सगंज में रहनेवाली भाजपा नेत्री रुबी गुप्ता ने इस विकराल रूप धारण कर व्यापक पैमाने पर फैली कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपने घर पर सिलाई मशीन के द्वारा तैयार कर लोगों के बीच पांच हजार मास्क स्वयं से अपने घर पर ही तैयार कर क्षेत्र में जाकर बांट रही है वहीं गरीब व असहाय लोगों की बस्तियों में जाकर उनका हाल पुछते हुए उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था कर रही हैं।

इस महामारी से निपटने के लिए बहुत महिलाएं मास्क बनाते हुए सामने आईं परंतु खुद से दो हजार मास्क ही तैयार कर पाईं परंतु जब इस संबंध में रुबी गुप्ता से संपर्क कर पूछा गया कि उन्हें मास्क बनाने के लिए किसी के द्वारा कोई कोई सहयोग प्राप्त हुआ या नहीं तो उन्होंने बताया कि नहीं इस कार्य में मैं स्वयं से ही मास्क बनाने का काम कर रही हुं विषम परिस्थितियों से जूझ रहे देश में मेरा यह समाज के प्रति कर्तव्य है और कुछ राहत सामग्री प्राप्त हुई थी इससे पूर्व हमने अपने पास से ही गरीब व असहाय लोगों के बीच जाकर अपने पास से ही लोगों को खाद्य सामग्री बांट रही थी इस कार्य को लेकर हमारे भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबेजी व क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ लोगों ने मेरे हौसले को बढ़ाते रहते हैं और मार्गदर्शन देते रहते हैं

अपने जिलाध्यक्ष जी के निर्देशन पर चलते हुए हमें समाज सेवा करते हुए गरीब व असहाय लोगों की सहायता कर उनके द्वारा दी गई दुआओं में ही हमारी प्रसन्नता है।

सोनप्रभात न्यूज एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाएं और टाइप करें-sonprabhat

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On