February 6, 2025 8:35 AM

Menu

सोनभद्र के आशुतोष सिंह राठौड़, प्रज्ञा दुबे और अन्य बच्चो को मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लन्दन से सहभागिता प्रमाण पत्र।

सोनभद्र / यू .गुप्ता / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

सोनभद्र, निफा नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट हरियाणा करनाल एवं प्रोजेक्ट साक्षर के द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया था। प्रोजेक्ट साक्षर के डायरेक्टर हार्दिक गुप्ता जी है जो दून स्कूल के छात्र है। उनके और पूरी टीम द्वारा “12 से 18 साल के बच्चों के लिए वंचित बच्चों को कैसे शिक्षित करे ?” विषय पर 15-16 जुलाई 2022 को वेबीनार का आयोजन किया गया था और सभी प्रतिभागियों को हिंदी या अंग्रेजी में 3 से 5 मिनट अपने विचार रखने का समय दिया गया कि “वंचित बच्चों को शिक्षित करने के लिए अपने विचार रखे।” और इस प्रयास से किया गया था कि यह विश्व का सबसे लंबा चलने वाला वेबीनार हो यह वेबीनार 24 घंटे 15 मिनट चला जो निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू के सहयोग से संपन्न हुआ।

पूरे देश के लगभग तीन सौ छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस प्रोजेक्ट में उत्तर प्रदेश के तरफ से निफा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे को स्टेट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर बनाया गया था। उनके प्रयास से उत्तर प्रदेश के 16 जिलों से 62 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

आशुतोष सिंह राठौड़, प्रज्ञादुबे, वैभव मिश्र, अनंत ओम गौड़, नवश्री गौड़, रिया सिंह, राजवीर सिंह,स्मृति लोढ़ा, प्रज्ञा त्रिपाठी, सृष्टि पांडेय,शिवांग पांडेय का रिकॉर्ड कायम होने पर बच्चों को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र एस.डी.एम. पिपरी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को यह सर्टिफिकेट एक कार्यक्रम के दौरान ग्रीनलैंड स्कूल में दिया गया। एस.डीएम. पिपरी ने सभी बच्चों को बहुत- बहुत बधाई देते हुए कहा कि बच्चे और भी इसी तरह मेहनत करते हुए अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते रहें।”

सोनभद्र के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार गुप्ता जी ने कहा कि “ये बड़े ही गौरव की बात है कि बच्चों ने अपने अभिभावकों, विद्यालय, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का वाकई उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सभी बच्चे बधाई के बहुत-बहुत पात्र हैं। हम हम सभी बच्चों के अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।”

निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए जिससे छात्रों का हौसला व मनोबल बढ़ता है तथा रिकॉर्डिंग कायम होने पर सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दिया। जो बच्चे रात्रि के 12 बजे से सुबह 5 बजे के टाइम फ्रेम में प्रतिभाग कर अपना विचार रखे उन्हें कलाई घड़ी और प्रशंसा पत्र अलग से भेंट कर मनोबल बढ़ाया गया। निफा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे ने प्रोजेक्ट साक्षर के हार्दिक गुप्ता और उनकी पूरी टीम को भी इस प्रकार के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दिया।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On