- आदिवासी क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान व कंबल वितरण कार्यक्रम सफल।
सोनभद्र | सोनप्रभात | वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जनपद के अति नक्सल प्रभावित मांची थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित खोड़ैला गो माता धाम—जिसे जनपद का ‘शिमला’ भी कहा जाता है—में सोमवार को आस्था, सामाजिक सरोकार और सेवा भाव का अद्भुत संगम देखने को मिला। भिछुक भीखारी भोले सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित आदिवासी नशा मुक्ति अभियान एवं कंबल वितरण कार्यक्रम में दूर-दराज के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही, जिससे पूरे क्षेत्र में जनसैलाब उमड़ पड़ा।

कार्यक्रम में भले ही पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे, किंतु विभिन्न कारणों से उनकी अनुपस्थिति रही। इसके बावजूद जिला समाज कल्याण अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री श्री 108 श्री भिछुक भीखारी बाबा जंगली दास महाराज ने आदिवासी समाज को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “सुर्ती, गुटखा, गांजा और शराब जैसी नशाखोरी को रोकने में मातृ शक्ति की भूमिका सबसे अहम है। नशे में खर्च होने वाला धन यदि बच्चों की शिक्षा और परिवार की जरूरतों पर लगाया जाए तो घर-परिवार की स्थिति स्वतः सुदृढ़ हो सकती है।” बाबा जी के ओजस्वी विचारों से उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।

नशा मुक्ति संदेश के पश्चात जरूरतमंद आदिवासी परिवारों के बीच कंबल वितरण किया गया। मानवता और सेवा भाव का परिचय देते हुए बाबा जी ने कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में लगे मांची थाना, पुलिस चौकी पनौरा एवं पुलिस चौकी महुली के पुलिसकर्मियों को भी कंबल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान थानाध्यक्ष मांची एस.पी. सिंह सहित सभी पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।

कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुखिया एवं रसड़ा (बलिया) विधायक श्री उमाशंकर सिंह रहे। उल्लेखनीय है कि बाबा जी की प्रेरणा से ही खोड़ैला में गो माता मंदिर का निर्माण हुआ है तथा इसी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा भी बाबा जी द्वारा संपन्न कराई गई थी, जो क्षेत्रवासियों के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है।
इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान से जुड़ी डॉ. निर्मालिका, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री भदौरिया, छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के समस्त स्टाफ, गो माता मंदिर समिति के सदस्य, भोले सेवा ट्रस्ट महिला समिति की पूरी टीम सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भरत सिंह कुशवाहा, अजय कुमार कुशवाहा, रामबाबू, रमेश वैश्य सहित कई गणमान्य लोगों की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मड़पा ग्राम पंचायत के प्रधान अमृत लाल यादव ने किया। अंत में आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
यह आयोजन न केवल आदिवासी अंचल में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश लेकर आया, बल्कि सामाजिक समरसता, सेवा और सुरक्षा बलों के सम्मान का भी सशक्त उदाहरण बनकर उभरा।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
















