February 6, 2025 8:22 AM

Menu

सोनभद्र–: कोराेना संक्रमितों में 57 नए केस आज, संख्या 703+

सोनभद्र– सोनप्रभात 

वेदव्यास मौर्य⁄ आशीष गुप्ता

सोनभद्र जिले में प्रतिदिन बढ रहे कोरोना संक्रमित केसों में आज नए 49 और 8 मिलाकर कुल 57 केस और बढे हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 700 के पार 703 पहुंच गई है।

आज मिले नए केसों में रॉबर्ट्सगंज, रेनुकूट रेणुसागर, दुद्धी,परासी,अनपरा,डाला, ओबरा से कुल 49 नए कोरोना केस मिले हैं। जबकि और नए 8 केस में अधिकतर चोपन और म्योरपुर ब्लॉक से मिले हैं।  सोनभद्र सी०एम०ओ० डॉ० एस० के उपाध्याय नें की पुष्टि।

लगातार बढ रहे कोरोना केस से स्वास्थ्य महकमा लगातार अथक परिश्रम कर रही है, वहीं आम जनमानस में कोरोना का खौफ बढते जा रहा है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On