February 5, 2025 8:35 PM

Menu

सोनभद्र कोरोना अपडेट :– जनपद के सभी क्षेत्रों से मिल रहे कोरोना संक्रमित, आज 11 नए केस– संख्या 511

सोनभद्र– सोनप्रभात 

वेदव्यास सिंह मौर्य⁄ आशीष गुप्ता 

  • जिले के लगभग सभी इलाकों में तेजी से पहुंचता संक्रमण– आवश्यकता है सतर्क रहनें की । 
  • ३० जुलाई को मिले ११ नए कोराेना संक्रमित। 
  • रावर्ट्सगंज स्थित अस्थाई जेल का एक कैदी, कुरा गांव से एक कोरोना संक्रमित।
  • म्योरपुर विकासखण्ड से 7 कोरोना पाॅजिटिव मिले।
  • दो व्यक्ति घोरावल से संक्रमित।

जनपद सोनभद्र में प्रतिदिन कोराेना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढाेत्तरी हो रही है। ३० जुलाई को प्राप्त रिपोर्ट में ११ लोगो की रिपोर्ट धनात्मक आयी है। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 511+ हो गया है। सोनभद्र सीएमओ नें रिपोर्ट की पुष्टि की। संक्रमित मरीजाें में रावर्ट्सगंज,म्योरपुर विकासखण्ड से तथा घोरावल से नए केस मिले है। 

जिले में कोरोना संक्रमण कैसे १ से आरम्भ होकर आज 500 के पार पहुॅच गया है, जिसके आप गवाह हैं। एक वक्त था जब हम और आप देश में कोरोना संक्रमित केसों की गिनती 100, 200, 500, —– इस प्रकार कर रहे थे। आज आपके जिले में संक्रमण 1 से आरम्भ होकर 500 के पार पहुंच गया है और न जानें कितने संख्या तक पहुंचेगा। लगातार बढती संख्या देखकर  गिनती भी करना लोगों ने छोड दिया है। जनपद सोनभद्र का लगभग कोई क्षेत्र अब संक्रमण से अछूता नही है।

  • क्या करें ???

– सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता अति आवश्यक है, साथ ही समय समय पर हैण्डवाश करते हुए हांथो को सेनेटाइज करते रहें। गर्म पानी रात्रि में अवश्य पीयें। अनावश्यक बाहर घूमना छोड दें। यदि बाहर निकले तो फेस मास्क अवश्य लगायें।

सूरक्षित रहेंǃ 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On