November 23, 2024 1:40 AM

Menu

सोनभद्र -: कोरोना कहर जारी 36 नए कोरोना पॉजिटिव केस, संख्या 228

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य/आशीष गुप्ता

जिला सोनभद्र में कोरोना कहर जारी है, लगातार प्रतिदिन के रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है।

17 जुलाई को प्राप्त रिपोर्ट में फिर 36 लोग कोरोना पाजिटिव मिले। जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना का कहर जारी है, स्वास्थ्य विभाग परेशान हो गया है।जहां बुधवार को 25 बृहस्पतिवार को 52 शुक्रवार को 36 लोग पाजिटिव मिले हैं। आज के रिपोर्ट में 19 लोग पिपरी/ रेनूकुट में मिले हैं।4 लोग पुलिस लाइन चुर्क में मिले हैं।रावर्ट्सगंज नयी बस्ती में6 लोग तो ओरमौरा में 5 लोग मिले हैं।पन्नूगंज क्षेत्र के 2 लोग रेंडम जांंच मे पाजिटिव पाए गए हैं।

 

  • क्या करें…?

आपको 2-3 महीने पहले की स्थिति से पुन: अवगत कराते चले कि जब SONBHADRA जिले में एक भी कोरोना केस नही थे फिर आप किस तरह खौफ में जीते थे। आज की स्थिति ये बनी हुई है कि जिले में जी हां आपके जिले में 228 कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और न जाने कितनो की रिपोर्ट आना शेष है।


कोरोना पॉजिटिव केस से जिले का कोई ब्लॉक अब अछूता नही रहा है। अब आपको अपना और अपनों के स्वास्थ्य का जिम्मेदारी से ख्याल रखना अति आवश्यक हो गया।

“सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता को समझते हुए , सदैव सोशल डिस्टेंसिंग( समाजिक दूरी) का पालन करते हुए , सेनेटाइज और समय समय पर हैंडवाश करते रहना कोरोना से जंग में आपका हथियार बन गया है।”


सोनप्रभात न्यूज टीम आपसे अपील करता है, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें, निकलते वक्त मास्क जरूर पहने साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को जेहन में जरूर रखें।हम आपको डरा नही रहे परन्तु आगाह जरूर कर रहे हैं, कि अब आवश्यकता है आपको अपने स्वास्थ्य के लिए सोचने का, शाषन द्वारा दिए गए सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य सम्बन्धी नियमों का पालन ही कोरोना(Covid-19) से बचने का एकमात्र उपाय है।

सुरक्षित रहें! 

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On