March 12, 2025 10:58 AM

Menu

सोनभद्र-: कोरोना के दो नये मरीज मिलने से घबराहट।

  • हो जाइए सतर्क,जिले में कोरोना पॉजिटिव संख्या हुई पांच। 

सोनभद्र – सोनप्रभात

– वेदव्यास सिंह मौर्य 

  • सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव के झपरी टोला में  दो कोरोना पॉजिटव। 
  • लोहरा गांव निवासियों में दहशत, हॉटस्पॉट किया जा सकता है घोषित।

सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव के झपरी टोला मे कोरोना के दो नये मरीज मिलने से लोगों मे घबराहट देखी जा रही है। जिस व्यक्ति को कोरोना पाजिटिव पाया गया है,वह अपने ससुराल भी गया था।उसके बेटे का भी कोरोना पाजिटिव मिला है।इसको लेकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

दोनों पहले से ही आईसोलेट थे।आशंका जताई जा रही है, कि जल्द ही लोहरा गांव को हॉटस्पाट घोषित किया जा सकता है। पहले ही तीन मरीज मिल चुके हैं,अब संख्या पांच हो गई है।प्रशासन द्वारा हर घर को आईसोलेट करनें का निर्देश दिया गया है।गांव को बैरिकेडिंग करनें का काम शुरू हो गया है।

सोनभद्र जिले से जुड़े खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें – सोनप्रभात। क्लिक करें यहाँ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On