- जिले में 20 जुलाई फिर 33 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 309 हो गई है।
सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
- बभनी थाने के 12 पुलिसकर्मी सिर्फ सम्पर्क के माध्यम से कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं, वहीं सेवाकुंज आश्रम चपकी के दो केस कोरोना संक्रमित मिले है।
- रावर्ट्सगंज मे 17, बभनी मे 12, चपकी मे 2, ओबरा मे 1, चुर्क मे1 नए केस– बढी मुश्किलें ।
कोरोना का कहर इतने तेजी से फैल रहा है कि शासन प्रशासन की परेशानियां बढती नजर आ रही है ।बड़ी तेजी के साथ बढ रहे इस संक्रमण के दरमियान सोमवार को 33 मरीज पाए गए हैं।
सबसे ज्यादा रावर्ट्सगंज मे 17 बभनी मे 12 चपकी मे 2 ओबरा मे 1 चुर्क मे1 नए केसाे की कुल संख्या 33है। वहीं जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 309 हो गई है।जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीम आवश्यक कार्यवाही में लग गई है।
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)
The specified slider is trashed.