February 6, 2025 1:26 AM

Menu

सोनभद्र – कोरोना मरीजों की संख्या 300 के पार, आज फिर मिलें 33 नए कोरोना संक्रमित केस।

  • जिले में 20 जुलाई फिर 33 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 309 हो गई है। 

सोनभद्र – सोनप्रभात 

वेदव्यास सिंह मौर्य 

  • बभनी थाने के 12 पुलिसकर्मी सिर्फ सम्पर्क के माध्यम से कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं, वहीं सेवाकुंज आश्रम चपकी के दो केस कोरोना संक्रमित मिले है। 
  • रावर्ट्सगंज मे 17, बभनी मे 12, चपकी मे 2, ओबरा मे 1, चुर्क मे1 नए केस– बढी मुश्‍किलें ।

कोरोना का कहर इतने तेजी से फैल रहा है कि शासन प्रशासन की परेशानियां बढती नजर आ रही है ।बड़ी तेजी के साथ बढ रहे इस संक्रमण के दरमियान सोमवार को 33 मरीज पाए गए हैं।

सबसे ज्यादा रावर्ट्सगंज मे 17 बभनी मे 12 चपकी मे 2 ओबरा मे 1 चुर्क मे1 नए केसाे की कुल संख्या 33है। वहीं जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 309 हो गई है।जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीम आवश्यक कार्यवाही में लग गई है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On