February 6, 2025 8:08 AM

Menu

सोनभद्र– कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या, हजार के आगे की गिनती शुरू। 1041+

सोनभद्र– सोनप्रभात 

आशीष गुप्ता⁄ वेदव्यास सिंह मौर्य 

  • आज मिले 31 नए कोरोना संक्रमित।
  • कुल संक्रमितों की संख्या हुई– 1041+
  • अब तक कुल 681 मरीज हो चुके स्वस्थ। 
  • मृत मरीजों की संख्या हो चुकी है –8 , जिले में कुल एक्टिव केस– 309+

सोनभद्र जिले में कोरोना संक्रमण हजार का आंकडा पार कर चुका है, आज मिले 31 नए संक्रमित को लेकर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1041+ हो चुका है।

वहीं अब तक 681 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जो कि थोडी राहत भरी खबर है। जिले में कोरोना संक्रमण से मृत मरीजों की संख्या पूर्ववत 8 है। अब तक प्राप्त रिपोर्ट के  अनुसार जिले में कुल 309 कोरोना एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य महकमा सोशल दूरी के पालन, मास्क , सेनेटाइजर, हैण्डवाश के प्रयाेग पर लगातार जनपद वासियों से अपील कर रही है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On