February 5, 2025 11:39 AM

Menu

सोनभद्र : खलियारी बाजार में जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन मौन

 Sonprabhat News/Report : Ved Vyas


रामपुर,सोनभद्र । रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खलियारी बाजार में जाम की समस्या लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। यह बाजार बिहार बॉर्डर से सटे इलाके का एकमात्र प्रमुख बाजार है, जहां लगभग 60 वर्ग किलोमीटर के दायरे से लोग खरीदारी करने आते हैं। लेकिन बाजार में जाम के कारण लोगों का चलना-फिरना दूभर हो गया है। 

पटरी पर दुकानें और सड़क पर गाड़ियां बनीं परेशानी का कारण
खलियारी बाजार में कई दुकानदारों ने पटरी पर अपनी दुकानें सजा ली हैं, जिससे सड़क का दायरा संकरा हो गया है। वहीं, पिकअप और टेम्पो चालक सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी करके सामान लोड और अनलोड करते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि सड़क पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। 

प्रशासन की निष्क्रियता से बढ़ी समस्या
स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम की समस्या से पुलिस प्रशासन भलीभांति परिचित है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रायपुर थाना पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है और दुकानदारों या वाहन चालकों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

स्थिति हो सकती है भयावह
अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया, तो जाम की यह स्थिति भयावह रूप ले सकती है। खासकर आपातकालीन स्थितियों में जैसे एम्बुलेंस या फायर ब्रिगेड को रास्ता नहीं मिल पाता, तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं। 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On