पुलिस विभाग के यातायात शाखा में तैनात उपनिरीक्षक महेश श्रीवास्तव का रुपये लेते वीडियो हुआ वायरल, सस्पेंड
सोनभद्र:-पुलिस विभाग के यातायात शाखा में तैनात उपनिरीक्षक महेश श्रीवास्तव का रुपये लेते वीडियो प्रसारित होने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से मंगलवार को उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।
चर्चाओ में यह वीडियो पन्नूगंज थाना परिसर में रुपये लेते हुए किसी ने बनाया और उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया। चर्चाओं की मानें तो वाहनों की जांच के दौरान उप निरीक्षक ने किसी के वाहन का चालान कर दिया था।
इसके बाद पन्नूगंज थाना परिसर में ही बैठकर उन्होंने संबंधित वाहन स्वामी से चालान खत्म करने के नाम पर रुपये की डिमांड की थी।
रुपये देते हुए वीडियो बना लिया:-पीड़ित पक्ष ने जब रुपये दिए तो उसका वीडियो भी बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। धीरे-धीरे यह मामला लोगों के साथ ही पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया।
वीडियो प्रसारित होने पर किया निलंबित:-अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि रुपये लेते उप निरीक्षक के प्रसारित वीडियो के मामले में उप निरीक्षक यातायात महेश श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है।
info@sonprabhat.live