July 31, 2025 9:10 PM

Menu

सोनभद्र: ग्राम चांचीकला में विषैले जंतु के डंक से 7 वर्षीय मासूम की मौत, जिले में लगातार बढ़ रहीं ऐसी घटनाएं.

Sonbhadra : Nitish Jaiswal / Ashish Gupta – सोनप्रभात

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत चांचीकला के टोला नरहटी में बुधवार शाम 7 वर्षीय बालिका प्रिया कुमारी, पुत्री कमलेश कुमार चौधरी की विषैले जंतु के काटने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


कैसे हुई घटना?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रिया बुधवार शाम करीब 6 बजे अपने घर के सामने खेल रही थी, तभी किसी जहरीले कीड़े या जंतु ने उसे डंक मार दिया। परिवारजनों को पहले तो इस डंक का गम्भीरता से अंदाज़ा नहीं हुआ। प्रिया ने थोड़ी देर तक बेचैनी के बाद आराम महसूस किया और सो गई। लेकिन अगली सुबह जब प्रिया नींद से नहीं जागी, तो परिजन घबरा गए और पूरा परिवार चीत्कार कर उठा।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

घटना की सूचना मिलते ही कोन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण विषैले जंतु के काटने को माना जा रहा है, परंतु अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। मृत बच्ची प्राथमिक विद्यालय तेनुइयादामर में कक्षा 1 की छात्रा थी। शिक्षकगण और ग्रामीणों ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।


यह कोई पहली घटना नहीं, जिले में बढ़ रही है ऐसी घटनाओं की संख्या

सोनभद्र में यह कोन थाना क्षेत्र के अंदर कुछ ही दिनों में लगातार बढ़ रहीं ,  कुड़वा गांव में 11वीं की छात्रा काजल यादव की भी विषैले जंतु के काटने से मौत हो गई थी, जो स्कूल के लिए तैयार हो रही थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता, जागरूकता और प्राथमिक उपचार की जानकारी न होना इन मौतों की बड़ी वजह है?

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On