February 6, 2025 12:28 AM

Menu

सोनभद्र : चोरी का कोयला परिवहन करने और कराने वाले 3 लोगों को चोपन पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रक बरामद।

सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता / वेदव्यास सिंह मौर्य

  • चोपन पुलिस द्वारा चोरी का कोयला परिवहन करने एवं कराने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 03 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।

सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09.09.2022 को थाना चोपन पुलिस द्वारा चोपन बैरियर कस्बा चोपन से मूखबिर की सूचना के आधार पर बीना परियोजना नार्दन कोल फिल्ड लि0 सोनभद्र से ट्रकों द्वारा कोयला भिलवाड़ा, चितौड़ राज्यस्थाना के नाम से निकालकर उसे चोरी कर डिबुलगंज, अनपरा, सोनभद्र में कूटरचित दस्तावेज तैयार करके उसे असली के रुप में प्रयोग करते हुए भिलवाड़ा, चितौड़ राज्यस्थान बाया खनन (खनहना) बैरियर मध्य प्रदेश होते हुए न ले जाकर फर्जी दस्तावेज बनवाकर कोल मण्डी चन्दासी चन्दौली ले जाते हुए 02 अदद ट्रक संख्या 01. UP65HT8010, 02. UP64T7344 के साथ 03 नफर अभियुक्त क्रमश: 01. पवन यादव पुत्र चौथी यादव, निवासी मधुपुर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 02. परमेश्वर यादव पुत्र शोभनाथ यादव, निवासी सलखन देवरिया टोला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र 03. दिलिप जायसवाल पुत्र राधेश्याम जायसवाल, निवासी डिबुलगंज, थाना अनपरा सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 238/2022 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 बनाम 01. पवन यादव पुत्र चौथी यादव, निवासी मधुपुर थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 02. परमेश्वर यादव पुत्र शोभनाथ यादव, निवासी सलखन देवरिया टोला, थाना चोपन , जनपद सोनभद्र, 03. दिलिप जायसवाल पुत्र राधेश्याम जायसवाल, निवासी डिबुलगंज, थाना अनपरा सोनभद्र, 04. विजेन्द्र जायसवाल पुत्र हरिराम जायसवाल, निवासी नि0 सं0-6/194 पहड़िया रोड जे0डी0 नगर कॉलोनी ओखा वाराणसी, जनपद वाराणसी, 05. बृजेश कुमार जायसवाल पुत्र देवनरायन जायसवाल निवासी बड़ी मन्दिर के पास, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली, मध्यप्रदेश, 06. धर्मेन्द्र यादव पुत्र अज्ञात निवासी चन्दौली, 07. बब्लू सिंह पुत्र अज्ञात, निवासी सिंगरौली बड़े मन्दिर के पास, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली, मध्य प्रदेश अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

बरामदगी विवरण यहां

  1. दो ट्रक ( 01. UP65HT8010, 02. UP64T7344) जिसपर चोरी का कोयला लदा हुआ है ।

इनकी हुई गिरफ्तारी

  1. पवन यादव पुत्र चौथी यादव, निवासी मधुपुर थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
  2. परमेश्वर यादव पुत्र शोभनाथ यादव, निवासी सलखन देवरिया टोला, थाना चोपन , जनपद सोनभद्र ।
  3. दिलिप जायसवाल पुत्र राधेश्याम जायसवाल, निवासी डिबुलगंज, थाना अनपरा सोनभद्र ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में ये रहे शामिल

  1. प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  2. उ0नि0 राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी गुरमा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  3. आरक्षी अमरेश कश्यप, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  4. आरक्षी रामबाबू, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  5. आरक्षी केशव सरोज, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  6. आरक्षी सत्यम सरोज,चौकी गुरमा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On