November 23, 2024 2:30 AM

Menu

सोनभद्र – जिले में कोरोना कहर जारी, आज मिले 55 नए कोरोना पॉजिटिव, देखें पूरी खबर कहाँ कितने मिले संक्रमित।

  • म्योरपुर ब्लॉक के कुदरी गांव से मिला दूसरा केस, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ले जाया गया।
  • आज मिले संक्रमितों में म्योरपुर ब्लाॅक से रिकार्ड 30 नए केस की हुई पुष्टि। 
  • दुद्धी ब्लॉक के रजखड से 2 केस, रॉबर्ट्सगंज से 9 केस, घोरावल से 10  तथा चोपन ब्लॉक से 4 नए कोरोना संक्रमित मिले। 

सोनभद्र – सोनप्रभात 

वेदव्यास सिंह मौर्य⁄ आशीष गुप्ता 

सोनभद्र । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से सभी ब्लॉकों में पांव पसार रहा है। 10 अगस्त को आयी रिपोर्ट में कुल 55 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि सीएमओ डॉ० एस०के० उपाध्याय ने की है। वहीं जिले में संक्रमितों की संख्या बढकर अब 924+ हो गयी है।

वैसे तो संक्रमितों की सूची में जिले के लगभग सभी ब्लॉकों से नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं लेकिन म्योरपुर ब्लॉक से प्रतिदिन सबसे ज्यादा केस मिल रहे है। 10 अगस्त को आए रिपोर्ट में म्योरपुर ब्लॉक के कुदरी निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य महकमें द्वारा संक्रमित व्यक्ति को आज ले जा गया। साथ ही संक्रमित जोन को सील किया गया। जिससे आस– पास के गांवों में भी दहशत का माहौल बन रहा है।

“10 अगस्त को आए 55 नए कोरोना पॉजिटिव में रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक क्षेत्र के बढौली चौराहा, मधुपुर, शीतला मंदिर के पास आदि जगहाें से कुल  9 पाॅजिटिव केस, दुद्धी के रजखड से 2 केस, घोरावल के परसौना, केवली व अन्य जगहों से 10 केस, चोपन के डाला बाजार और अन्य जगहों से 4 तथा म्योरपुर के रेनूकुट, पकरी, कुदरी, मुर्धवा, अनपरा, शक्तिनगर, पिपरी जगहों से 30 पॉजिटिव केस मिले है।” 

कुछ केस मिलने के बाद बभनी, चतरा, नगवां ब्लॉक से फिरहाल केस नहीं मिल रहे है, जो कि इन ब्लॉकों के लिए  थोडी राहत है। संक्रमित जोन को सील करने की प्रकिया में स्वास्थ्य महकमा जुटी।

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 का आंकडा छूने से अब ज्यादा दूर नही है। 10 अगस्त को आयी रिपोर्ट समेत जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 924+ हो गयी है।

 

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On