February 6, 2025 8:08 AM

Menu

सोनभद्र – जिले में 18 कोरोना संक्रमित और मिले, दुकानें खोलने से सम्बन्धित डीएम का आदेश।  

  • जिले में आज मिले 18 कोरोना संक्रमित, संख्या पहुंची 784+
  • ओबरा, रेनुकूट, रेनुसागर, अनपरा में दुकानों को खोलने के समय को लेकर आया डीएम का आदेश।
  • निर्धारित किया गया उक्त 4 क्षेत्रों में दुकान खोलने का समय – प्रातः 9 बजे से अपराह्न 1 बजे तक।
  • राबर्ट्सगंज से 5 , म्योरपुर ब्लॉक से 4, चोपन से 1, दुद्धी से 3,नगवा ब्लॉक से 3 तथा अन्य  2 कुल 18 नए कोरोना केस आज मिले।

सोनभद्र – सोनप्रभात 

वेदव्यास सिंह मौर्य ⁄ आशीष गुप्ता 

सोनभद्र जिले में बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिलाधिकारी एस०राजलिंगम का ओबरा, रेनुकूट, रेनुसागर और अनपरा मे दुकानों के खोलने के समय का निर्धारण किया गया है। वहीं आज जिले में 18 और कोरोना के नए केस मिले हैं, जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 784+ हो गई है।

आज मिले संक्रमितों में राबर्ट्सगंज से 5 , म्योरपुर ब्लॉक से 4, चोपन से 1, दुद्धी से 3,नगवा ब्लॉक से 3 तथा अन्य  2 कुल 18 नए केस की पुष्टि सोनभद्र सीएमओ डॉ० एस०के० उपाध्याय ने की है।

जिलाधिकारी के आदेशानुसार ओबरा, रेनुकूट, रेनुसागर और अनपरा मे दुकानों के खोलने के समय में बदलाव करते हुए प्रातः 9 बजे से अपराह्न 1 बजे तक दुकानों को खोलने का अनुमति दिया गया है। जो कि आने वाली तिथि 10 जुलाई दिन सोमवार से प्रभावी होगा।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On