- 👉 एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार ने दोनों पाली परीक्षा में परीक्षा स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।
- 👉दुद्धी के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में कुल 1008 परीक्षार्थी पी ई टी की परीक्षा में थे नामांकित।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील मुख्यालय अंतर्गत वाराणसी मंडल के कई जिलों से पी ई टी (PET) की परीक्षा देने छात्र-छात्राएं हजारों की संख्या में लगभग दुद्धी के राजकीय उच्च शिक्षण संस्थाओं भाउराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी, व राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी में पहुंचे। शांति और सौहार्द के वातावरण में परीक्षा निर्विघ्न सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2021/08/img-20210824-wa00678620089453820263359.jpg)
जिला अधिकारी सोनभद्र अभिषेक कुमार सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और जीआईसी दुद्धी परीक्षा सेंटर पर अचानक पहुंचे, उप जिला अधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने परीक्षा सेंटरों का सफल परीक्षा संचालन को सेंट्रो पर निरीक्षण को पहुंचे,विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में भाउराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में दो पालियो में पूर्व निर्धारित प्रातः 10:00 बजे से 12:00 तक दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक 288 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, प्रथम पाली में हुए परीक्षा में 288 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 235 परीक्षार्थियों ने ही भाग लिया अर्थात 53 छात्र अनुपस्थित रहे, वही द्वितीय पाली की परीक्षा मैं सम्मिलित 288 परीक्षार्थी के सापेक्ष 224 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा में सहभागिता निभाई अर्थात 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2021/08/img-20210824-wa00653303009810907206337.jpg)
सफल परीक्षा के संचालन में परीक्षा अधीक्षक डॉक्टर रामसेवक सिंह यादव, सेंटर सुपरिटेंडेंट डॉ राकेश कुमार कनौजिया सहयोगी डॉ हरिओम वर्मा, डॉ अजय कुमार, डॉ श्रीमती आरजू सिंह सहित अन्य प्रवक्ता गण व महाविद्यालय के कर्मी सकुशल परीक्षा संपन्न कराने में मौजूद रहे। उधर राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी के प्रधानाचार्य श्री राधे श्याम कुशवाहा के अनुसार प्रथम पाली के परीक्षा में कुल 288 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, प्रथम पाली की परीक्षा में 288 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 232 परीक्षार्थियों ने ही प्रथम पाली का परीक्षा दिया, अर्थात 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, द्वितीय पाली के परीक्षा में 288 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 218 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया अर्थात द्वितीय पाली में 70 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ी। यहां पर भी परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुआ समस्त विद्यालय के अध्यापिका व विद्यालय कर्मियों ने सकुशल परीक्षा संपन्न कराई, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी सोनभद्र में कुल 432 परीक्षार्थियों के बैठे जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2021/08/img-20210824-wa00661952487747075068473.jpg)
समाचार लिखे जाने तक उपस्थित एवं अनुपस्थित परीक्षार्थियों का आंकड़ा प्राप्त नहीं हो सका था, प्राचार्य ऋषिकेश पाठक, अध्यापक अभिजीत त्रिपाठी सहित विद्यालय के अध्यापक व कर्मचारी द्वारा मिलकर सकुशल परीक्षा संपन्न कराई गई। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्वक परीक्षा संपन्न कराए जाने में पुलिस प्रशासन की भूमिका प्रशंसनीय रहीं। प्रशासनिक अधिकारी, अध्यापक, कर्मचारी, व पुलिसकर्मियों के सानिध्य में सफल परीक्षा संपन्न हुआ ।
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)
The specified slider is trashed.