March 12, 2025 6:03 PM

Menu

सोनभद्र-: निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन।

सोनभद्र – सोनप्रभात

जितेंद्र चन्द्रवंशी- 

सोनभद्र मे निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आज अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल कार्यालय रॉबर्ट्सगंज से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ध्यानाकर्षण विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेताया। जनमानस से आंदोलन में सहयोग का आह्वान किया।

संयोजक अधिशासी अभियंता ई0 सर्वेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्युत कर्मियों ने कार्यालय पर दस से पांच बजे तक ध्यानाकर्षण विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है।संयोजक ने आम जनता से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किसी प्रकार से कर्मचारी और जनता के हित में नहीं है। निजी कंपनी मुनाफे के लिए काम करती है, जबकि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बिना किसी भेदभाव के किसानों एवं गरीब उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति कर रहा है।एन सी सी ओ ई ई ई की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 5 अक्टूबर को जब उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों का पूरे दिन का कार्य बहिष्कार प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था।

कर्मियों ने बताया कि “सरकार के इस निर्णय से ना सिर्फ देश के उपभोक्ताओं को भारी नुकसान होगा, बल्कि बिजली विभाग को जीवन भर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले विद्युत कर्मियों की क्षति होगी। कर्मियों ने बताया कि समन्वय समिति के निर्णय के आलोक में उपभोक्ताओं और कर्मियों के हक और अधिकार की मांग को लेकर पूरे देश में एक साथ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बावजूद अगर सरकार और प्रबंधन अपने निर्णय पर अडिग रहती है तो दिन रात मेहनत कर लोगों की सेवा में जुटे विद्युत कर्मियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। कर्मचारियों का कहना है कि उत्पादन और 400 के b.a. का विपणन सुचारु रुप से चलता रहेगा क्योंकि जनता परेशान हो जाएगी ।आंदोलित कर्मियों ने सरकार से बिजली विभाग के नियम व शर्तों को ध्यान में रखते हुए जनहित में निर्णय लेने की अपील की है।”इस दौरान भारी संख्या में बिजलीकर्मी मौजूद रहे।

-वही जिला प्रशासन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का विरोध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। बिजली कर्मी पांच अक्टूबर से कार्य बहिष्कार कर कामकाज ठप कर सकते हैं। ऐसे में आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा जाएगी।इस अंदेशा मे इससे निबटने के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन अलर्ट है। किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर अधिकारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगा दी गयी है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On