July 25, 2025 8:19 PM

Menu

सोनभद्र न्यूज़:- कराटे खिलाड़ियों की लखनऊ में धमक, लक्ष्मी पाठक ने स्वर्ण पदक जीत कर बढ़ाया सोनभद्र जिले का मान।

  • प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप दुबे समेत सोनभद्रवासियो ने दी बधाई और शुभकामनाएं।

लखनऊ – Sonprabhat Desk 

लखनऊ चौक स्टेडियम में 19 व 20 जुलाई को आयोजित वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में सोनभद्र जिले की लक्ष्मी पाठक ने मास्टर कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीत कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
सोनभद्र की ग्राम केवता, सलखन, निवासी विजय गोपाल पाठक की पुत्रवधू लक्ष्मी पाठक सर सुंदरलाल चिकित्सालय मे चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कार्यरत है। नौकरी और घर परिवार के जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने इस सफलता को अर्जित किया है। लक्ष्मी पाठक ने बताया कि समाज में हर महिला और लड़की को आत्मरक्षा के लिए कराटे जरूर सीखना चाहिए।

उनके प्रशिक्षक श्री अमित उपाध्याय ने बताया कि “कराटे में उनके इस सफलता का श्रेय उनके प्रतिदिन लगभग 2 घंटा कठिन परिश्रम और जोश और जुनून को दिया और उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश है कि उनको आगे उनको विश्व पटल ले कर जाए।

लक्ष्मी पाठक कि इस सफलता से पूरे जिले में खुशी का माहौल है। जिसको महसूस करते हुए उनकी सासु मां श्रीमती वेदांती पाठक ने बताया कि “इस सफलता से एक संदेश जाता है कि समाज में बेटी और बहू में कोई भी अंतर नहीं है और समाज में नई चेतना का निर्माण होता है। उन्होंने समाज में और लोगों से आग्रह किया कि किसी भी बहु के हुनर को चाहे वह जिस भी क्षेत्र हो उसको मूर्तरूप देने के लिए उसके परिवार को आगे आना चाहिए ।”

लक्ष्मी पाठक के पति संजय कुमार पाठक ने बताया कि “उनके कराटे के इस समर्पण को देखते हुए शुरुआत से ही उनके साथ हर तरीके से सहयोग किया गया है और आगे भी वह उम्मीद करते है कि भविष्य में उनकी पत्नी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले और देश का नाम रोशन करेंगी और उसके लिए जो सहयोग देना होगा वह देंगे।”

लक्ष्मी पाठक की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी उपप्रशिक्षक सुश्री जागृति यादव ने कहा कि “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के लिए बहुत उपयोगी होती है क्योंकि इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेते हैं जिससे उन्हें सीखने और अपने कौशल को निखारने का मौका मिलता है।”

कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव क्योशी जसपाल सिंह ने ऋचा सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है और उन्होंने कहा कि “युवा खिलाड़ियों की यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।”
दिलीप दुबे ने कहा कि सोनभद्र के इस होनहार खिलाड़ी की सफलता ने न सिर्फ जिले का मान बढ़ाया है, बल्कि आने वाले समय में उनके और भी बड़े मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद को बल दिया है। सोनभद्र जिले वासियों को इस उपलब्धि से हर्ष व खुशी का माहौल है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On