January 5, 2025 5:31 AM

Menu

सोनभद्र : पुत्र की गुमशुदगी पर हत्या की आशंका, पिता की तहरीर पर 7 के खिलाफ FIR दर्ज

Sonbhadra News/Report : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी

दुद्धी, सोनभद्र । थाना हाथीनाला क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोनभद्र को प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद एसपी के आदेश पर मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई। 

पिता ने जताई हत्या की आशंका
मनबसा निवासी शिव कुमार, पुत्र जगदीश, ने बताया कि उनका पुत्र दिनेश कुमार 26 दिसंबर 2024 को रात्रि लगभग 8:00 बजे अपनी बाइक (सीटी 100, यूपी 64 एएस 7073) से घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। शिव कुमार ने बताया कि पुत्र के मोबाइल पर कई बार फोन किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। 

बाइक बरामद, पुत्र का सुराग नहीं
पुत्र की तलाश में जब परिजन 27 दिसंबर को निकले, तो दिनेश की बाइक ग्राम गरदरवा में विजय कुमार गुप्ता के घर के पास खड़ी मिली। शिव कुमार ने यह भी बताया कि उनके पुत्र का एक युवती के घर आना-जाना था, जिसे लेकर युवती के परिजनों और अन्य लोगों पर दिनेश की हत्या का शक जताया गया है। 

आरोपियों के नाम और एफआईआर दर्ज
शिव कुमार ने अपने प्रार्थना पत्र में इन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है: 

  1. मनीष की माता पत्नी चंदन
  2. चंदर पुत्र स्व. तिलक सिंह  
  3. विजय सिंह गौंड पुत्र स्व. मटुक सिंह  . देव सिंह पुत्र स्व. तिलक 
  4. देव सिंह पुत्र स्व. तिलक 
  5. मनोज तिवारी पुत्र शंभू तिवारी 
  6. विजय गुप्ता पुत्र बुधनाथ 
  7. देव सिंह पुत्र स्व. तिलकधारी 

पिता का आरोप है कि इन सभी लोगों ने मिलकर उनके पुत्र को अगवा कर हत्या कर दी।

एसपी के आदेश पर दर्ज हुई प्राथमिकी
शिव कुमार का कहना है कि उन्होंने संबंधित थाना हाथीनाला में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी के निर्देश पर थाना हाथीनाला में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 140(1) के तहत अगवा कर हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। 

पुलिस की जांच जारी
हाथीनाला पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और दिनेश कुमार की तलाश में जुटी है। 

परिवार का दर्द
दिनेश के परिवार ने इस घटना पर दुख और आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही सच्चाई सामने लाने का आश्वासन दिया है। 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On