February 6, 2025 10:18 PM

Menu

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने लिलासी में लगाया जन चौपाल।

लिलासी– सोनभद्र
आशीष गुप्ता⁄ दिनेश चौधरी – सोनप्रभात

  • पुलिस आपकी सुरक्षा का पुरा ख्याल रखेगी, अवांछनीय गतिविधियों से पुलिस को करायें अवगत। – एसपी सोनभद्र
  • जामपानी व लिलासी के जंगल क्षेत्रों में की सघन काम्बिंग। 

सोनभद्र जिले के म्याेरपुर थाना अन्तर्गत लिलासी चौकी पर सोनभद्र एस पी ने जन चौपाल लगाया। जनचौपाल से पहले लिलासी व जामपानी के वन क्षेत्रों में  नक्सल आपरेशनल कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी दुध्दी, प्रभारी निरीक्षक- दुध्दी,बभनी, विण्ढमगंज, म्योरपुर, बीजपुर मय पर्याप्त पुलिस बल एवं जोन क्यूआरटी तथा पीएसी बल के साथ सघन काम्बिंग पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में किया गया।

लिलासी चौराहे के पास लगे जनचौपाल में जनता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गांव तथा आसपास के जगहों पर नक्सलियों की किसी भी प्रकार की गतिविधियों की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।उन्होने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा की अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति कहीं दिखाई देता है, तो उसके बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस आपकी मित्र है पुलिस से आप को डरने की आवश्यकता नहीं है, आप सब के लिए पुलिस का द्वार हमेशा खुला है।

इस दौरान आगामी पंचायत चुनाव दृष्टिगत चुनाव संम्बन्धी सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशानिर्देश पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्‍वारा दिया गया। जनचौपाल में  सोनभद्र एस पी के वार्ता पश्चात राजा चण्डोल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जयन्त प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए इसी प्रकार के और जनचौपाल लगाने की अपील की जिससे गांव का प्रत्येक व्यक्ति पुलिस के नितियों से जुडा रहे।

इस मौके पर सीओ दुद्धी राम आशीष यादव,म्योरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, लिलासी चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या,दुद्धी इंस्पेक्टर पंकज सिंह, विंढमगंज इंस्पेक्टर बृजमोहन, बीजपुर इंस्पेक्टर श्यामबहादुर यादव,लिलासी   ग्रामप्रधान बलराम, रामसेवक यादव, मिथिलेश जायसवाल, रामनरेश जायसवाल, आरंगपानी ग्राम प्रधान ब्रह्मदेव,  सहित तमाम पुलिसकर्मी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On