सोनभद्र | Son Prabhat News – Ashish Gupta / Sanjay Singh
सोनभद्र पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम देते हुए 442.500 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹1 करोड़ 10 लाख बताई जा रही है। इस कार्रवाई में दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि करोड़ों की कीमत का आयशर डीसीएम वाहन भी जब्त किया गया है। यह बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के मार्गदर्शन में मिली।
हथवानी मोड़ पर बिछाया गया जाल, तस्कर धराए
आगामी त्योहारों और गणतंत्र दिवस को देखते हुए जनपद में एसओजी व थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान 11 जनवरी 2026 को पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक आयशर डीसीएम (TG-13-T-1226) उड़ीसा से शीशा लादकर आ रहा है, लेकिन उसके अंदर बड़ी मात्रा में गांजा छिपाया गया है।सूचना मिलते ही पुलिस ने हथवानी मोड़ पर घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद जब वाहन रेनुकूट की ओर से आता दिखा, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। वाहन रुकते ही उसमें सवार दो लोग भागने लगे, लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया।

शीशे की बोरियों के नीचे छिपा था ‘नशे का जखीरा’
जब वाहन की गहन तलाशी ली गई तो पुलिस भी चौंक गई। शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई 19 प्लास्टिक बोरियों से 442.500 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इस खेप को अत्यंत शातिर तरीके से छिपाया गया था ताकि पुलिस को शक न हो।
👤 गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई है:
1. जावेद बाबूलाल महबूब शेख
निवासी – नलदुर्ग, तहसील तुलजापुर, जिला उस्मानाबाद (महाराष्ट्र), उम्र लगभग 43 वर्ष
2. इस्माइल हजरत जमादार
निवासी – अम्बेडकर नगर, फैझर रोड, शिवसेना कार्यालय के पास, तुर्भे नाका, नवी मुंबई (ठाणे), उम्र लगभग 36 वर्ष

पूछताछ में सामने आया बड़ा ड्रग नेटवर्क
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गांजा को शीशे के सामान की आड़ में उड़ीसा से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा था। गाड़ी को पहले हैदराबाद से भुवनेश्वर भेजा गया, फिर वहां से खुर्दा स्थित मदीना होटल पर रुकवाया गया। वहीं से गांजा लोड कर शीशे के साथ छिपाकर फिरोजाबाद और आगरा की ओर भेजा गया।
भुगतान अधिकतर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से किया जाता था, जिससे नेटवर्क का अंतर्राज्यीय और संगठित होना स्पष्ट होता है।
📦 बरामद सामग्री
442.500 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹1.10 करोड़)
आयशर डीसीएम वाहन (कीमत लगभग ₹30 लाख)
02 मोबाइल फोन
₹1,390 नगद

इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह – थाना हाथीनाला
उप निरीक्षक राजेश चौबे – प्रभारी एसओजी
उप निरीक्षक राजनारायण यादव
उप निरीक्षक सुरेश राम यादव
हेड कांस्टेबल सतीश कुमार सिंह
कांस्टेबल रितेश सिंह पटेल
कांस्टेबल सत्यम पाण्डेय
कांस्टेबल अजीत यादव
हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शर्मा
हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव
कांस्टेबल अनुराग कुमार
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू है और भविष्य में भी ऐसे नेटवर्क पर कड़ी चोट की जाती रहेगी।
उन्होंने कहा कि सोनभद्र को नशामुक्त और सुरक्षित बनाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
















