सोनभद्र- सोनप्रभात- Report- Vedvyas Singh Maurya/ Ashish Gupta
- आपको व्हाट्सएप पर ही दिए प्रार्थना पत्र से सम्बंधित अग्रिम जानकारी मिल जाएगी।
सोनभद्र जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक नई पहल जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक (SP) अमरेंद्र प्रसाद सिंह के अनुसार सोनभद्र के बड़े क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए तथा जनपदवासियों की सुविधा हेतु ऑनलाइन शिकायत प्रणाली व्यवस्था दुरुस्त और सरल करना प्राथमिकता था। जिसके परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदवासियों की सुविधा हेतु ऑनलाइन शिकायत प्रकोष्ठ हेल्पलाइन नंबर 783985 7698 जारी किया गया।
जिससे जनता का कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही लिखित शिकायत ही प्रार्थना पत्र का फोटो व्हाट्सएप कर के अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है तथा व्हाट्सएप से दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।
- – यातायात व्यवस्था में भी जारी किया हेल्पलाइन नम्बर, सूचना देकर पा सकते है यातायात सम्बन्धी समस्याओं का निदान
इसी प्रकार यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भी सोनभद्र एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दो यातायात प्रभारी नियुक्त करते हुए यातायात हेल्पलाइन नंबर 783 9856 95 जारी किया है। जिससे सोनभद्र के किसी भी क्षेत्र में यातायात संबंधित समस्या/ जाम की सूचना देकर समस्या का निदान पाया जा सकता है तथा यातायात से संबंधित सूचनाओं को साझा भी किया जा सकता है।
सोनभद्र पुलिस द्वारा जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऐसे नई पहल का जनता ने दिल से स्वागत किया है तथा सोनभद्र पुलिस का आभार व्यक्त किया है। अब लोगों को अपनी समस्या को रखने में कोई कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.