December 23, 2024 7:01 PM

Menu

सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, 02 करोड़ के अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

सोनभद्र/संजय सिंह/वेद व्यास मौर्या/सोन सोनप्रभात

सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता पुलिस ने 02 करोड़ रुपये की अवैध अँग्रेजी शराब के साथ 03 अन्तरप्रांतीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल किया। तस्करों के निशानदेही पर 03 DCM ट्रक से 1855 पेटी में कुल 16695 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । इस मामले का खुलासा सोनभद्र एसपी डॉ यशवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।

– सोनभद्र एसपी डॉ यश वीर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले मे अवैध शराब तस्करी का मामला लगातर सुनने मे आ रहा था। इस मामले का जल्द खुलासा हो और अवैध शराब तस्करी करने वाले जल्द पकड़े जाए इसके लिए हमने टीमों का गठन किया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी दुद्धी दद्दन प्रसाद के नेतृत्व में एसओजी/ सर्विलांस टीम तथा थाना बभनी ,थाना चोपन पुलिस पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी ।

वही दिनांक 03.06.2023 को रात्रि समय लगभग 22.20 बजे थाना बभनी व एसओजी/ सर्विलांस टीम को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि तस्करों द्वारा दो वाहन मे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप पंजाब से लेकर म्योरपुर की तरफ से बहुत तेज गति से आ रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना बभनी व एसओजी/ सर्विलांस टीम द्वारा नधिरा मोड़ के पास वाराणसी-अम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर घेरा बंदी कर दोनों वाहनों को रोककर जांच किया गया तो दोनों DCM से कुल 1205 पेटी में कुल 10845 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने गाड़ियां के साथ चालक के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही इसी क्रम में आज चोपन थाना व एसओजी/ सर्विलांस टीम को भी मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तस्कर एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप पंजाब से लेकर रांची जा रहे हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते टीम द्वारा मारकुण्डी घाटी मामा होटल के पास वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर 01 DCM वाहन को रोककर जांच किया गया तो उसमे से भी 650 पेटियों में 5850 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने DCM वहन सहित चालक के साथ गिरफ्तार कर लिया।एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग दिल्ली से उक्त माल को लोड किये थे एवं बाबा पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात है एवं सोनू पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात के द्वारा फोन करके माल को झारखण्ड ले जाने के लिए बताया था एवं उनके द्वारा ही निर्देशित करने पर हम लोग ट्रकों को झारखण्ड ले जा रहे थे। वहां पहुचने पर कुछ लोग आयेगें जिन्हे गाड़ी दे देना वह माल खाली करके ट्रक को 4-5 घण्टे में वापस दे देंगे । हम लोग रास्ता भटककर इधर आ गये हैं कि आप लोगों द्वारा हमें पकड़ लिया गया।

आरोपियों द्वारा बताया गया कि विक्रान्त शर्मा पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात द्वारा पंजाब अमौर से शराब लोडकर मुझे गाड़ी मिली थी जिसे मुझे झारखण्ड ले जाने के लिए बताया था एवं उसके द्वारा ही निर्देशित करने पर मै ट्रक को झारखण्ड ले जा रहा था तथा मुझे बताया गया था कि वहां पहुचने पर कुछ लोग आयेगें जिन्हे गाड़ी दे देना वह माल खाली करके ट्रक को 4-5 घण्टे में वापस दे देंगे ।

सभी आरोपियों के खिलाफ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रहीं हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On