Sonbhadra News : Ashish Gupta / Babulal Sharma / Sonprabhat News
म्योरपुर, सोनभद्र: पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत म्योरपुर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टाटा अल्ट्रोज कार (संख्या CG 30 G1435) से गोपनीय तरीके से छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही कुल 140.64 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।
पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण:
- अभिषेक कुमार (24 वर्ष) पुत्र राजनरायन, निवासी ग्राम पोखरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र।
- कुल्लू प्रसाद (25 वर्ष) पुत्र रामजतन वरगाह, निवासी ग्राम डुमरपान, थाना सनावल, जनपद बलरामपुर, छत्तीसगढ़।

बरामदगी का विवरण:
- 11 पेटी बियर: कुल 264 अदद, 132 लीटर।
- 1 पेटी अंग्रेजी शराब: 48 शीशियां, 08.64 लीटर।
- कुल शराब: 140.64 लीटर।
- एक टाटा अल्ट्रोज कार (CG 30 G1435)।
- दो मोबाइल फोन (वीवो कंपनी)।
पुलिस टीम की कार्रवाई:
म्योरपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं-17/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक शिव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी लिलासी, थाना म्योरपुर।
- हेड कांस्टेबल अजय सागर, थाना म्योरपुर।
- हेड कांस्टेबल श्रीराम यादव, थाना म्योरपुर।
- कांस्टेबल अनिल कुमार, थाना म्योरपुर।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

