February 24, 2025 5:13 AM

Menu

सोनभद्र बार एसोसिएशन ने कचहरी के काम काज को 10 दिनों तक बंद करने के लिए दिया ज्ञापन।

  • सोनभद्र न्यूज अपडेट्स सोनप्रभात।-

सोनभद्र बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों मिलकर के पत्र के माध्यम से जिला जज सोनभद्र को कोरोना के खतरनाक बीमारी के डर से कचहरी परिसर को बंद करने के लिए अवगत कराया गया।

जनपद सोनभद्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला जज महोदय द्वारा 10 दिन का अवकाश देते हुए न्यायालय को बंद करने को निवेदन दिया गया , जिससे जनपद सोनभद्र के अधिवक्ता सहित लेखपाल व कई अधिकारियों को भी कोरोना के संक्रमण की गिरफ्त में आने का डर बना है।

अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसील और न्यायालय एक ही परिसर में होने के कारण यहां पर वादी और पैरोंकारों का आना-जाना लगातार बना हुआ हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा परिसर में सैनिटाइजिंग कार्य भी नही किया जा रहा है और ना ही थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है , ऐसे में संक्रमण का खतरा बना हुआ है।जिससे हम सबने मिलकर कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला जज महोदय को 10 दिन का अवकाश देते हुए न्यायालय को बंद करने को अवगत कराया है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On