February 24, 2025 1:29 AM

Menu

सोनभद्र बोरवेल एसोसिएशन ने डीजल के दाम बढ़ने से बैठक कर स्ट्राइक के लिए भरी हुँकार, अध्यक्ष चुने गए देशराज पटेल।

  • जिले के सभी बोरिंग गाड़ियॉ कल से स्ट्राइकर पर रहेगी।
  • सोनभद्र बोरवेल एसोसिएशन ने डीजल के दाम बढ़ने से बैठक कर स्ट्राइक के लिए भरी हुँकार।
  • एजेन्ट को बोरिंग गाड़ी चलवाने के लिए अब रजिस्ट्रेशन कर कार्ड जारी करेगी एसोसिएशन।
  • जिसके पास एसोसिएशन द्वारा कार्ड जारी रहेगा वही एजेंट चलवायेगा बोरिंग गाड़ी।

सोनभद्र- राबर्ट्सगंज

वेदव्यास सिंह मौर्य/ जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

सोनभद्र बोरवेल एसोसिएशन की बैठक जनपद-सोनभद्र मुख्यालय,राबर्ट्सगंज में रखी गई। देश राज पटेल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।जिसके जिला उपाध्यक्ष बृजेश उर्फ राजू कुशवाहा चुने गए,कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल,महासचिव मनोज पाड़े चुने गए संरक्षक मण्डल में गुड्डू सिंह,सन्तोष जायसवाल, अनवर अली,सैयद फैज अहमद,रविन्द्र पटेल,सन्दीप चौबे,राजेश दुबे,विजय चौबे,धीरू सिंह हैं।

सभी बोरिंग मशीन स्वामी एकत्रित होकर डीजल के बढ़ते दाम को लेकर,चर्चा किया गया। सभी गाड़ी स्वामी को बढ़ते डीजल,और अन्य सामग्री के दाम के बढ़ने की वजह से सभी गाड़ी स्वामी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।इसी बात को लेकर सोनभद्र बोरवेल एसोसिएशन द्वारा देश राज पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमे जनपद सोनभद्र के सभी बोरिंग मशीन मालिक स्वामी इकट्ठा हुए। जिसमे दर्जनों लोगों से ऊपर 32 की संख्या में लोग इकट्ठा हुए।

 

सोनभद्र बोरवेल एसोसिएशन ने सभी गाड़ी मालिक स्वामी की बातों को सुनने के बाद सभी की बातों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए स्ट्राइक करने का फैसला लिया,सभी गाड़ी स्वामी की सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की कल दिनांक 19/2/2021से सभी बोरिंग मशीन अनवरत समय तक खड़ी रहेगी।जब से बोरिंग की दामो में बढ़ौतरी नही होगी तब तक बोरिंग गाड़ियां खड़ी रहेगी।

मुख्य रूप से एजेंडा बनाया गया कि अगर कोई भी बोरिंग मशीन स्वामी किसी भी एजेंट को देती हैं तो उस एजेंट का एसोसिएशन द्वारा जिसके पास एजेन्ट के नाम से रजिस्ट्रेशन,कार्ड जारी रहेगा उस एजेंट को गाड़ी दिया जाएगा।इस सहमति पर सभी बोरिंग मशीन के स्वामी एक साथ हूंकार भरी।

  • राबर्ट्सगंज वाले सभी बोरिंग मशीन गाड़ियॉ टोलप्लाज के निकट पॉलटेक्निक कालेज के पास खड़ी रहेंगी।
  • दुद्धी वाले जाबर बैरियर के सामने कनहर नदी के निकट खड़ा किया जाएगा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष देश राज पटेल और उपाध्यक्ष बृजेश कुशवाहा उर्फ राजू जी ने साफ अल्फाजो में कहा की अगर अदर स्टेट से कोई भी एजेंट बाहरी गाड़ियों से चलवाने की कोशीस करता हैं तो उन लोगो पर एसोसिएशन कार्यवाही करने पर बाध्य होगी और 25 हजार का जुर्माना देना होगा।

इस बैठक में मौके पर मौजूद सैयद फैज अहमद,सन्तोष सिंह,राजेश दुबे,रविन्द्र पटेल,अनवर खान,पप्पू जायसवाल,विनोद जायसवाल, धीरू सिंह,अमित केशरी,झब्बू त्रिपाठी,शुनिल पाड़े, मनोज पांडे,राहुल पाठक,गुड्डू जायसवाल,विजय मौर्या,विजय चौबे,सन्दीप चौबे,पप्पू शर्मा,राजू कुशवाहा,सेराज खान,सन्दीप सिंह,विक्की बाबा सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On