- जिला अध्यक्ष नंदलाल के आह्वाहन पर मोदी व योगी के समर्थन में विपक्षी पार्टियों के समर्थकों की ऐतिहासिक भीड़।
- – दुद्धी तहसील प्रांगण स्थित 125 तों बघाडू पंचायत भवन में अब्दुल्लाह प्रधान सहित 74 प्रमुख लोंग भाजपा से जुड़े ।
सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र (403) अंतर्गत लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल जोरो पर है। भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता के निर्देश पर प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के कार्यों एवं विचारधारा से लोगों को जोड़कर , पैत्रिक विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल के आह्वान पर अब तक की ऐतिहासिक भाजपा में विलय देखने को मिली।
सुभाष खरवार, ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानू महाराज भाजपा में
विपक्षी पार्टियों के ब्लॉक बभनी,ब्लॉक म्योरपुर, व ब्लॉक दुद्धी के वरिष्ठ सपा नेता, बसपा नेता, व कांग्रेस नेता आदि राजनीतिक पार्टियों के प्रांत व जनपद स्तर के उच्च पदों पर आसीन उत्तर प्रदेश मंत्री व पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष सुभाष खरवार, सपा के पूर्व जिलापंचायत सदस्य लक्ष्मण धरिकार, अपना दल विधानसभा युवा मोर्चा अध्यक्ष बृजेश कुशवाहा, सपा नेता हरिकेश्वर गौंड, कांग्रेस के जिला सचिव ज्ञानेंद्र प्रसाद उर्फ़ ज्ञानू महाराज , बर्फीलाल ग्राम प्रधान मधुबन व दर्जनों प्रधान समेत सुभाष भारती, अब्दुल्ला,व सोमान,रहमुद्दीन, उस्मान, नजमुद्दीन,अब्दुल करीम, सहित दर्जनों मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने भाजपा के विचारधारा में विश्वास जताया और भाजपा का दामन थाम लिया है|
संतोष बियार, सियाराम बियार, उज्जवल केसरी, लकी अग्रहरि,आदि सहित दुद्धी तहसील प्रांगण में आयोजित जनसभा में अनुसूचित जाति, जनजाति , पिछड़ी जाति सहित मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने इतिहास में पहली बार जिला अध्यक्ष के निर्देशन में ऐतिहासिक भाजपा की सदस्यता ग्रहण की | मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष नंदलाल ने कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है संगठन में सब का सम्मान विभिन्न पदों पर दायित्व देकर जल्द किया जाएगा | किसी भी समय सहायता के लिए जिलाध्यक्ष नें अपना मोबाइल से सीधे बात करने की बात कहीं | और विकास के प्रति जनता को आश्वस्त किया | नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने उद्बोधन में कहा कि अब तक के इतिहास में ऐसी सरकार पहली बार देखी जो बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर विकास की गाथा लिख रही है | सपा से भाजपा में आए लक्ष्मण धरिकार ने कहा कि भाजपा की पूरे देश में लहर है और विकास भी हो रहा है हम दिल से भाजपा से आज जुड़ रहे हैं और संगठन के निर्देश पर जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निष्ठा से करूंगा |
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजन चौधरी, भाजपा दुद्धी विधानसभा प्रभारी सोना बच्चा अग्रहरि, भाजपा जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार,जिला मंत्री दिलीप पांडेय, मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल, मोनू सिंह, मीरा सिंह गौंड,सुरेन्द्र अग्रहरी,दीवान सिंह गौड़,जितेन्द्र चन्द्रवंशी, भाजयुमो में मंडल अध्यक्ष अजय चन्द्रवंशी, दुर्गावती गौंड , सुष्मिता गौंड,आशीष तिवारी ऐडवोकेट, रमाशंकर गुप्ता प्रमिला देवी, मुन्नालाल, रामसागर,गोपीचंद, चंद्रशेखर सहित सैकड़ो लोग भाजपा का टोपी,गमछा, माला पहन भाजपा की सदस्यता ग्रहण की |
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.