- – सोनभद्र में आज भी ऐसे अनेक घटनाएं सामने आती है, शिक्षा के अभाव में बिना सच को जाने बड़ा कदम उठा लेते है।
- अफवाह बना कारण दो जान गई, जिम्मेदार कौन?
- अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने घटना स्थल का किया मुआयना।
सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता
सोनभद्र जनपद के बीजपुर थाना क्षेत्र के इंजानी में शनिवार की दोपहर पति के सड़क हादसे की सूचना जो कि एक महज अफवाह थी, एक विवाहिता ने अपने दो वर्षीय मासूम के साथ फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर लिया।
वीडियो खबर यहां देखें –
हाइवा का हुआ था दुर्घटना, चालक और खलासी हुए थे घायल।
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की दोपहर सुनील सिंह पुत्र जमुना सिंह निवासी इंजानी (बकरीहवा) हाइवा से राखी लोड करने रिहंद परियोजना स्थित राखी बंधे पर जा रहा था। इसी दौरान इंजानी प्राथमिक बिद्यालय के पास हाइवा अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया जिसमें चालक को गंभीर चोट आई। सूचना पाकर परिजन चीखते चिल्लाते घटनास्थल की तरफ दौड़े, इसी दौरान घायल चालक के छोटे भाई अजीत सिंह की पत्नी संगीता उम्र 24 वर्ष को किसी ने गलत सूचना दे दिया कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया और मौत हो गई है।
गलत सूचना /अफवाह बना काल गई दो जानें –
पति के दुर्घटना की खबर सुनते ही संगीता पत्नी अजीत सिंह, ने आवेश में आकर पहले अपने कपड़ों व जेवरात में आग लगा लिया। फिर घर के दरवाजे की कुंडी बंद कर अपने 2 वर्षीय पुत्र के साथ नायलॉन की रस्सी से घर के बडेर में फांसी लगा ली। एक गलत अफवाह ने दोनो की जान ले ली, जबकि उसके पति का दुर्घटना तक नही हुआ था। दुर्घटना हुआ भी था तो महिला के जेष्ठ का जिसका अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है। इधर परिजनों ने घर से धुआं उठता देख ग्रामीणों की मदद से आग बुझा कर अंदर का नजारा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, एक साथ दो घटनाएं घटित होने से परिजनों सहित पूरे गावँ में कोहराम मच गया।
क्यों अफवाहों को इतनी जल्दी हवा देते हैं लोग ? एक बार सत्यता की जांच कितना जरूरी है , इस घटना ने साबित किया। घटना से सभी लोग सन्न है। मगर जिसकी जान गई उसका क्या? सोन प्रभात आरंभ से अफवाहों का खंडन करते आया है, पाठकों को भी जागरूक करता है, कि सुनी सुनाई बातो पर गौर करके कोई भी बड़ा कदम न उठाएं, किसी भी मामले की तह तक जरूर जाएं।
बहरहाल अपर पुलिस अधीक्षक ( ऑपरेशन ) विजय शंकर मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया व परिजनों से बातचीत कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।इस घटना ने समूचे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.