सोनभद्र – सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र इन दिनों मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय का हब बनता जा रहा है, जिसके चलते छोटी बड़ी चोरियों में इजाफा होने लगा है। क्षेत्र में हिरोइन, गांजा, महुआ की शराब अंग्रेजी शराब बीयर सहित ड्रग्स भी बेचे जाने लगे हैं। बाकायदा नम्बर दो के काम को देखने के लिए पुलिस के द्वारा प्राइवेट आदमियों को लगाया गया है एक वैनी की तरफ दुसरा खलियारी की तरफ देखता है। इन्हीं दोनों लोगों के द्वारा सारी वसूली की जाती है क्योंकि किसी भी कांस्टेबल हेड कांस्टेबल पर भरोसा नहीं है। बिहार से रायपुर थाना क्षेत्र होते हुए पन्नूगंज रावर्टसगंज थाना क्षेत्र में पकड़े जाते हैं लेकिन रायपुर थाना क्षेत्र में नहीं। पशुओं की गाड़ियां भी रायपुर में नहीं पकड़ी जाती क्योंकि प्राइवेट कारखास से सेटिंग होने के कारण कोई पास भी नहीं फटकता है।
उक्त सभी बातो की चर्चा गांव के चट्टी चौराहों पर अक्सर की जाती है।
इसी तरह खलियारी बाजार में तीन जगहों पर हिरोइन की बिक्री होती है। रामगढ़ क्षेत्र से भी पीने वाले बाइक टैम्पो से किसी भी समय पहुंचते हैं यानी दिन रात आना जाना लगा रहता है फिर भी कोई बोलने वाला नहीं है। गांजा,महुआ की शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर सहित ड्रग्स भी बेचे जाते हैं। ऐसा कोई भी गांव रायपुर थाना क्षेत्र में नहीं है जहां मादक पदार्थों की बिक्री न की जाती हो। मादक पदार्थ तो मंदिर, अस्पताल, स्कूल के पास धड़ल्ले से बिक रहा है जिसके नशे में फंसकर नवयुवक पीढ़ी पुरी तरह से बर्बाद हो रही है। घर से रुपए न मिलने पर चोरी चकारी करने पर मजबूर हो रहे हैं। वैसे तो छोटी बड़ी चोरीयां पहले भी होती थी लेकिन अब अधिक होने लगी है। दिनांक ३/८/२०२१ को जयराम पासवान पुत्र दूखी पासवान निवासी सिकरी थाना अधौरा बिहार किसी काम से खलियारी बाजार आए थे लौटते समय तेनूआ मोड़ पर खलियारी के कृष्णा, रोहित, अमित नामक लड़कों ने पांच हजार रुपए का लाकेट अप्पो की स्क्रीन टच मोबाइल लूट लिए तथा ब्लेड मारकर भाग निकले। दिनांक ६/८/२०२१ को खलियारी बाजार में रात्रि लगभग ग्यारह बजे सब्जी ब्यवसाई रंगलाल जायसवाल पुत्र इनरचन जायसवाल के दुकान से रुपए का बाक्स उपरोक्त तीन लड़कों ने चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर पकड़े गए तीनों लड़कों ने कुबूल भी किया लेकिन तीन दिन तक थाने में रखने के बाद १५१ में चालान कर मामले की इति श्री कर दिया गया।दुसरी घटना १३ अगस्त को बद्दू यादव पुत्र बाबूराम यादव का चार पांच लड़के मिलकर बकरा लेकर भाग रहे थे शोरगुल पर पकड़े गए।१५ अगस्त को शाबीरअली निवासी खलियारी की पैसनप्रो मोटरसाइकिल रात्रि में चोरी हो गई जिसका कोई अता-पता नहीं चल रहा है।आए दिन किसी का जेब कट जा रहा है तो किसी का सामान चोरी हो जा रही है। लोगों में भय जैसा माहौल हो गया है।एक तरफ कोरोना के चलते स्कूल बंद है वहीं अविभावकों में अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। मादक पदार्थों की बिक्री सहित अन्य अबैध कार्य किसके इशारे पर हो रहा है इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। जब तक इस कार्य को अंजाम दिलवाने वालों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक अबैध धंधे बंद नहीं होंगे। देखना है शासन प्रशासन कितना संवेदनशील है भविष्य गर्त में है।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.