सोनभद्र में गणतंत्र दिवस पर दिखी भारतीय संस्कृति की भव्य झलक, जिलेभर में देशभक्ति का उत्सव.

सोनभद्र/ संवाददाता : संजय सिंह- Sonprabhat News 

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोनभद्र जनपद में देशभक्ति, भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय गौरव का अनुपम संगम देखने को मिला। जिले भर में यह राष्ट्रीय पर्व अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और उल्लास के साथ मनाया गया। शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों, पुलिस प्रतिष्ठानों एवं निजी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया और भारत माता के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

पुलिस लाइन चुर्क में मुख्य समारोह, भव्य परेड और सांस्कृतिक झांकियां

जनपद का मुख्य समारोह पुलिस लाइन चुर्क में आयोजित हुआ, जहाँ समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों की टुकड़ियों, वाहनों एवं स्कूली बच्चों द्वारा अनुशासित और प्रभावशाली परेड प्रस्तुत की गई।

परेड का विशेष आकर्षण स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई भारतीय संस्कृति एवं वीरता पर आधारित झांकियां रहीं। बच्चों ने भारतीय वीरांगनाओं के रूप में प्रस्तुति देकर नारी शक्ति, साहस और देशभक्ति का सशक्त संदेश दिया, जिसे देखकर उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

परेड के उपरांत स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति गीतों, समूह नृत्य एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को जोश और उमंग से भर दिया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य एवं समाजसेवी भावना के लिए कई पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से—
पुलिस उपाधीक्षक रणधीर मिश्रा, निरीक्षक कमलेश पाल, प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय (थाना पिपरी), प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह (थाना जुगैल), प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा (थाना चोपन), उप निरीक्षक सुक्खू राम, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी हिन्दुआरी), थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया जितेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, उप निरीक्षक सदरूज्जमा सिद्दीकी, सहित 24 मुख्य आरक्षी, 06 महिला आरक्षी, 33 आरक्षी एवं 03 होमगार्ड शामिल रहे।

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह (बी0एन0 सिंह) ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने गणतंत्र और संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी से अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने और पूरी निष्ठा से राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किया।

गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश रविन्द्र विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारीगण, प्रतिसार निरीक्षक मो. नदीम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जय ज्योति इंटर कॉलेज चुर्क में भी हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस

इसी क्रम में जय ज्योति इंटर कॉलेज, चुर्क के प्रांगण में भी 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट आर.एन. यादव रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य अमिता पाण्डेय ने मुख्य अतिथि एवं जेपी कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक (प्रशासनिक एवं शिक्षा) जे.सी.आई.सी. सुधीर मिश्रा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से सराबोर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रस्तुतियों की अतिथियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।  मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक ने विद्यार्थियों को देशभक्ति के जज्बे को जीवन में उतारने, निरंतर आगे बढ़ने और विद्यालय का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य अमिता पाण्डेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

देशभक्ति के रंग में रंगा सोनभद्र

गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर पूरा सोनभद्र जिला देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। भारतीय संविधान को अपनाने वाले इस ऐतिहासिक दिवस को जिलेवासियों ने गर्व, उत्साह और एकता के भाव के साथ मनाया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On