March 12, 2025 10:43 AM

Menu

सोनभद्र में जमीन के अंदर मिला 3000 टन सोना,15 साल से कार्य कर रही खनिज विभाग को मिली सफलता।

सोनप्रभात

सोनभद्र जिले में 3000 टन सोना(GOLD) मिलने की पुष्टि हुई है, यह सोना जमीन के अंदर दबा हुआ है। राज्य के खनिज विभाग ने सोने का पता लगाया जिसमें जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया(GSI) की टीम पिछले 15 साल से काम कर रही थी। टीम ने 8 साल पहले ही जमीन के अंदर सोना होने की पुष्टि कर दी थी। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने तेजी दिखाते हुए सोने को बेचने के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है । बताते चलें कि वर्ष 2005 से जीएसआई(GSI) की टीम सोने की तलाश के लिए काम कर रही थी । टीम ने गहन अध्ययन करने के बाद सोनभद्र में सोना होने के बारे में बताया और वर्ष 2012 में इस बात की पुष्टि भी कर दी थी। टीम ने बताया था कि सोनभद्र की पहाड़ियों में सोना मौजूद है, जीएसआई के अनुसार हरदी क्षेत्र में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार है, वही सोन पहाड़ी में 2943.25 टन सोने का भंडार है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने तेजी दिखाते हुए सोने के ब्लॉक के आवंटन के संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है ।बता दें कि सोनभद्र के कोन क्षेत्र के हरदी गांव में और महुली क्षेत्र के सोन पहाड़ी में सोने का एक बड़ा भंडार मिलने की पुष्टि हो चुकी है। ई- ट्रेडिंग के माध्यम से ब्लॉकों के नीलामी के लिए शासन ने 7 सदस्य टीम भी गठित कर दी है । यह टीम पूरे क्षेत्र की जियो टैगिंग करेगी और 22 फरवरी 2020 तक अपनी रिपोर्ट भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ को सौंप देगी। सोने के साथ-साथ सोनभद्र के फुलवा क्षेत्र में दो स्थानों सलैयाडीह क्षेत्र में एण्डालुसाइट पटवध क्षेत्र में पोटाश व भरहरी क्षेत्र में लौह अयस्क और छिपिया क्षेत्र में सिलिमाइनैट के भंडार की भी खोज की गई है ।

जिले के खनिज अधिकारी के0के0 राय ने बताया कि सोनभद्र जिले में यूरेनियम के भंडार होने की संभावना है जिसमें केंद्रीय टीम लगी हुई है।

 

सोनप्रभात एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-  सोनप्रभात

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On