News Posted By- Ashish Kumar Gupta @Sonpranhat#SonbhadraNews_Editor
- – मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया।
- – सीधा वार – सपा पर कसा तंज।
- -सोनभद्र के स्थानीय सपा नेता व प्रमुख कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद।
- – मंच से बोले- अन्त्योदय कार्ड धारकों को महीने में दो बार मुफ्त राशन। वृद्धावस्था पेंशन , दिव्यांग पेंशन भी हो रही है दोगुनी।
- सोनभद्र की धरती पर नौवीं बार योगी आदित्यनाथ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सोनभद्र के राबर्ट्सगंज हाइडिल मैदान पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।
सीधा वार – सपा पर कसा तंज –
अपने संबोधन के दौरान सपा पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि पहले जब कोई नौकरी निकलती थी तो महाभारत के सारे रिश्ते वसूली पर निकल पड़ते थे। चाचा, भतीजे सारे रिश्तेदार प्रदेश भर में वसूली करते थे और युवा नौकरी से वंचित रह जाता था, भाजपा सरकार में हर नियुक्ति पारदर्शी तरीके से की गई है, कोई एक रुपए का भी आरोप नहीं लगा सकता है।
दरअसल, सीएम भाजपा जन विश्वास यात्रा लेकर जिले में पहुंचे थे। यात्रा के बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया। हाईडिल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिले में 514 करोड़ की लागत के योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।अपने संबोधन में सपा सरकार में नौकरी न मिलने और भर्तियों में घोटाले का आरोप लगाया, लेकिन अपनी सरकार में हुए टीईटी पेपर लीक मामले को वो भूल गए, जिसकी चर्चा तक नहीं की। बता दें कि अभी तक यूपी टीईटी दोबारा परीक्षा नहीं कराई गई है।
सोनभद्र के स्थानीय सपा नेता व प्रमुख कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद –
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के मद्देनजर जिलेभर के सपाइयों को पुलिस ने उनके घर में ही नजरबंद कर दिया था। सपा के जिलाध्यक्ष विजय यादव के ओबरा स्थित आवास से उन्हें निकलने नहीं दिया गया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव के उनके आवास पर पुलिस का पहरा लगा रहा। इसी तरह से सपा के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा और रमेश चंद्र दुबे को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया।
सोनभद्र को क्या मिला – गांव-गांव में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई, मेडिकल कॉलेज का सौगात।
सीएम ने कहा कि प्राकृतिक संसाधन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के सबसे समृद्ध जिलों में से एक जनपद सोनभद्र में जन विश्वास यात्रा आई है और साथ में मेडिकल कॉलेज की सौगात भी लाई है। 2017 से पूर्व पूरे प्रदेश में ऊर्जा की आपूर्ति करने वाला सोनभद्र स्वयं अंधेरे में रहता था। आज यहां बिजली के साथ-साथ ‘हर घर नल योजना’ के माध्यम से गांव-गांव में पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
बड़ा ऐलान – अन्त्योदय कार्ड धारकों को महीने में दो बार मुफ्त राशन। वृद्धावस्था पेंशन , दिव्यांग पेंशन भी हो रही है दोगुनी।
योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन भी दोगुनी देने का फैसला किया है। दिव्यांगजनों को भी अब पांच सौ रुपए की जगह हर महीने एक हजार रुपए पेंशन स्वरूप दिए जाएंगे। हमारी सरकार ने फैसला किया है कि अन्त्योदय कार्ड धारकों को महीने में दो बार मुफ्त राशन दिया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया –
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ के पीजीआई और केजीएमयू अस्पताल की तर्ज पर एक मेडिकल कॉलेज सोनभद्र में भी होता तो यहां के लोगों को बीमारी में भटकना न पड़ता। आज वह सपना भी साकार हो रहा है। मंच पर आने से पूर्व आपके जनपद में
नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी हमने कर दिया है।
सोनभद्र में लोगों का जमावड़ा देखने लायक –
सोनभद्र में ऐसा भीड़भाड़ अक्सर देखने को नहीं मिलता है, लेकिन आज के दिन समूचे जिले के लगभग प्रत्येक गांव से कुछ न कुछ जनता कार्यक्रम में शामिल हुई थी। सोनभद्र जनपद के ओबरा विधायक व राज्यमंत्री संजीव गौड़ समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता समेत हजारों – हजारों की संख्या में जनता उपस्थित रही।
और भी देखें – (Related Search -Sonbhadra)
- सोनभद्र से संबंधित – कुछ वर्ष पुरानी एक वीडियो मेडिकल कॉलेज न होने का जिक्र। वीडियो यहां देखें – (पहले से काफी बदली है छवि अब सोनभद्र की)
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.