April 18, 2025 7:25 PM

Menu

सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, कई यात्री घायल

Sonprabhat Live / Sonbhadra Desk 

सोनभद्र। जिले के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वन देवी मंदिर के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दुद्धीचूआ से राबर्ट्सगंज जा रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और एक ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बस सवार लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी, मौके पर नहीं पहुंची एंबुलेंस और पुलिस

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाने के लिए तत्परता दिखाई, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई तत्काल मदद नहीं मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के काफी देर बाद तक न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही एंबुलेंस आई, जिससे घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी।

राहगीरों ने दिखाई मानवता, निजी वाहन से भेजे गए घायल

स्थानीय राहगीरों ने बिना देर किए घायलों की मदद की और अपनी निजी गाड़ियों एवं एक पिकअप वाहन के जरिए चार गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हिंडालको अस्पताल भेजा। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बस में सवार थे 40 यात्री

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में कुल 40 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक दोनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। यात्रियों में से कुछ को हल्की चोटें आई हैं, जबकि चार यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ट्रक चालक भी हादसे में घायल हुआ है।

हादसे के कारणों की जांच जारी

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि किसी एक वाहन की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया जा रहा है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

स्थानीय लोगों में नाराजगी

हादसे के बाद प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन एंबुलेंस और पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, जिससे घायलों की जान पर बन आती है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On