December 27, 2024 5:27 AM

Menu

सोनभद्र में मथुरा निवासी युवक मिला कोरोना संक्रमित, संख्या हुई छः।

  • सोनभद्र जिले के निवासी कोरोना संक्रमितों की संख्या दो(2)  है।
  • अन्य 4 केस बाह्य जिले के निवासियों की है। 

सोनभद्र : सोनप्रभात

सोनभद्र जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जनपद से जांच के लिए गए स्वैब जांच की बुधवार को आई रिपोर्ट में एक युवक संक्रमित पाया गया है। इस तरह जिले में संक्रमितों की संख्या छह हो गई है।

  • आठ मई को जिले में ट्रेन से पहुँचा था।

बता दें कि सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर आठ मई को पहली विशेष ट्रेन लगभग 12 सौ श्रमिकों को लेकर पहुंची थी, जिनकी थर्मल स्कैनिग प्लेटफार्म पर ही कराई गई थी। इस दौरान चार युवक कोरोना वायरस के मामले में संदिग्ध पाए गए थे और उनका स्वैब जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें तीन युवक की रिपोर्ट पहले पॉजीटिव आई थी। संदिग्ध व्यक्ति में शामिल मथुरा निवासी 27 वर्षीय युवक की बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मथुरा का उक्त संक्रमित युवक जिले में ही क्वारंटाइन था। पॉजिटिव आने के बाद उसे मंडलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया है।साथ ही उन्होंने बताया कि बुधवार को 81 लोगों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया है।

जिले के खबरों से रहे अपडेट डाउनलोड करें यहाँ क्लिक कर सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On