- – 11:30 बजे मंच पर राष्ट्रपति से पहले पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन व राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सांसद रामशकल।
- – 11:45 बजे मंच पर पहुँचे महामहिम राष्ट्रपति, गर्मजोशी से भीड़ ने किया स्वागत।
- – 12:30 बजे से 12:48 तक राष्ट्रपति ने किया सभा को सम्बोधित।
- – मंच से ही विद्यालय भवन का राष्ट्रपति ने किया लोकार्पण।
- – 12:10 बजे यूपी सीएम ने सम्बोधन के दौरान राष्ट्रपति का किया स्वागत, भीड़ ने गर्मजोशी से किया यूपी सीएम का स्वागत।
- – सोनभद्र में पहली बार राष्ट्रपति के आगमन पर सेवाकुंज आश्रम चपकी पहुँची लाखों के संख्या में लोग, दिखा भरपूर उत्साह।
- – सोनभद्र के अनेक विद्यालयों के छात्र व छात्राएं पहुँचे राष्ट्रपति को देखने ।
सोनभद्र – सोनप्रभात
लेख- आशीष कुमार गुप्ता ‘अर्ष’
सोनभद्र जनपद के बभनी ब्लॉक अंतर्गत सेवाकुंज आश्रम चक चपकी में राष्ट्रपति का आगमन 14 मार्च रविवार को निर्धारित समय 11 बजे आगमन हुआ।
- – यूपी सीएम , यूपी राज्यपाल रहे मौजूद। (11:35AM)
मंच पर उत्तर प्रदेश के सीएम समेत राज्यपाल के आगमन पर उपस्थित जनसमुदाय ने एक स्वर में गर्मजोशी से स्वागत किया।राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सांसद रामशकल द्वारा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को वनवासी टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
- मंच पर 11: 45 बजे पहुँचे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद-
राष्ट्रपति के मंच पर पहुचते ही उपस्थित सभी जनों द्वारा खड़े होकर अभिवादन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय का उत्साह देखने लायक था।
- दीप प्रज्ज्वलन
मंच का संचालन कर रहे सेवाकुंज आश्रम के अध्यक्ष श्री राम पाठक के आवाहन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और साथ मे उपस्थित विशिष्ट आगन्तुक ने मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान राष्ट्र्पति के साथ यूपी सीएम, राज्यपाल, रामचन्द्र खराड़ी, डॉ0 लखन राम जंगली आदि दीप प्रज्ज्वलन में शामिल रहे।
- पारंपरिक लोक नृत्य कर्मा से किया गया स्वागत-
वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचन्द्र खराड़ी द्वारा वनवासी टोपी और स्मृति चिन्ह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद को भेंट किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत के पश्चात वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचन्द्र खराड़ी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी धर्म पत्नी सविता कोविंद को वनवासी टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया। सबसे पहले वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र खराड़ी ने सम्बोधित करते हुए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत अभिवादन किया, साथ ही मंच पर उपस्थित सभी आगन्तुकों का स्वागत अभिनन्दन किया।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनन्दी बेन ने राष्ट्रपति का अभिवादन किया और सभी उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त करते हुए लोक कल्याण से जुड़ी बातों पर चर्चा किया।
- सीएम योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित करते हुए सबसे पहले “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम,” और जय श्री राम का उदघोष किया। समस्त उपस्थित लाखों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय ने भरपूर सहयोग दिखाते हुये उदघोष किया।
योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रपति के प्रथम बार सोनभद्र आगमन पर स्वागत अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने सोनभद्र के विकास से सम्बंधित बातों पर प्रकाश डाला और इसी वर्ष के अंत तक पेयजल सबंधी समस्या और बिजली सम्बन्धित बचे समस्याओं को जड़ से खत्म करने का आश्वासन दिया। 10 मिनट के सम्बोधन में सोनभद्र के विकास सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा किया गया।
- 12: 30 बजे से 12: 48 बजे तक राष्ट्रपति ने किया सम्बोधित-
राष्ट्रपति ने अपने सम्बोधन में कहा कि वे पिछले वर्ष ही आना चाहते थे और तिथि भी सुनिश्चित हुई थी लेकिन कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उनका दौरा रद्द हुआ था। मंच से ही नवनिर्मित भवन बिरसा मुंडा विद्यापीठ का लोकार्पण किया। 18 मिनट तक उन्होंने सेवाकुंज आश्रम से सम्बंधित और अन्य बातों पर सम्बोधित किया।
01:05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा राष्ट्रपति और सीएम योगी आदित्यनाथ ने वापसी हेतु उड़ान भरी। इस दौरान उपस्थित लाखो की संख्या में जनसमुदाय में काफी उत्साह देखा गया।
मंच का संचालन सेवाकुंज आश्रम के अध्यक्ष श्रीराम पाठक ने किया। मंच पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति की धर्म पत्नी सविता कोविंद, यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी राज्यपाल आनन्दी बेन, राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सांसद रामशकल, मंच संचालन कार्यक्रम के देख रेख में डॉ0 लखन राम’ जंगली’ व अन्य मौजूद रहे।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.