July 28, 2025 3:09 PM

Menu

सोनभद्र में वाहन चोरों पर पुलिस का शिकंजा, रायपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, पांच मोटरसाइकिल बरामद.

Sonbhadra – Ashish Gupta / Sonprabhat News 

सोनभद्र। जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम कसते हुए थाना रायपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद में संचालित वाहन चोरी विरोधी अभियान के तहत की गई।

 पुलिस को मिली गुप्त सूचना, जंगल से दबोचे गए आरोपी

दिनांक 27 जुलाई 2025 को रायपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिलों को करही बंधा के पास जंगल में छुपाकर रखे हुए हैं और उन्हें बिहार भेजने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां दबिश दी, जहाँ से रोशन यादव (20 वर्ष) और महेश्वर यादव (19 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम तेनुआ थाना रायपुर, को धर दबोचा गया।

जंगल में छुपाकर रखी गई थीं चोरी की मोटरसाइकिलें

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चोरी की गई सभी गाड़ियों को वे लोग सोनभद्र के बभनीदुद्धी थाना क्षेत्रों से चुराकर करही बंधा जंगल में छिपाकर रखे थे। इन मोटरसाइकिलों को एक भाड़े की पिकअप से बिहार ले जाने की योजना थी, जहां आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान इनकी मांग और कीमत अधिक होती है, और वे इन्हें ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे।

 तीन अभियुक्त मौके से फरार

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले। फरार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  1. अजीत पाल, निवासी चोपन गांव थाना चोपन।

  2. दीपक यादव, निवासी चोपन गांव थाना चोपन।

  3. अनिल यादव, निवासी डुमरदेव थाना अधौरा, जिला भभुआ (बिहार)।

पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।


बरामदगी का विवरण:

  • 05 अदद चोरी की मोटर साइकिलें

  • 02 मोबाइल फोन


 गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान:

इस पूरी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निम्न अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे:

  • रामदरश राम, थानाध्यक्ष, थाना रायपुर

  • राहुल पाण्डेय, उ0नि0, चौकी प्रभारी सरईगढ़

  • उदयभान राव, उ0नि0, थाना रायपुर

  • रामनिधि राम, उ0नि0, चौकी सुअरसोत थाना माँची

  • धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0, थाना रायपुर

  • अखिलेश कुमार, का0, थाना रायपुर

  • अभिषेक कुमार त्रिपाठी, का0, थाना रायपुर

  • नीरज यादव, का0, थाना रायपुर


 मुकदमा दर्ज, आरोपियों को भेजा गया न्यायालय

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 114/25, धारा 317(2), 317(5) BNS के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On