सोनभद्र – सोन प्रभात / लेख-आशीष कुमार गुप्ता “अर्ष”
- सोनभद्र में आयोजित हुआ था भाजपा का त्रिदेव कार्यक्रम।जिसमे अचानक कुछ ऐसा हुआ जो कि सोशल मीडिया पर हो गया वायरल।
- भाजपा विधायक व सदर प्रत्याशी भूपेश चौबे ने कार्यकर्ताओं के सामने कान पकड़ कर उठक- बैठक की।
- अखिलेश यादव ने अपने सोशल पोस्ट के माध्यम से ली चुटकी, कहा भाजपा प्रदेश से साफ हो रही है।
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया उनका ये कृत्य उन्हें और महान बनाता है, उन्होंने अपने जाने अंजाने में हुई गलतियों के लिए कार्यकर्ताओं और जनता से माफी मांगी।
सोनभद्र में चुनावी माहौल दिन प्रतिदिन एक अलग रुख इख्तियार कर रहा है, सोनभद्र के चारो विधानसभा में सबसे ज्यादा चर्चा में एक बार फिर रॉबर्ट्सगंज विधानसभा सीट आ गई है। इस विधानसभा सीट से सपा और भाजपा की लड़ाई इतनी जबरदस्त हो गई कि स्थिति के अनुसार वर्तमान भाजपा विधायक भूपेश चौबे ने भरे सभा में मंच पर खड़े होकर कान पकड़ कर उठक बैठक करना शुरू कर दिया। इस बीच कार्यकर्ताओं का जोश सातवे आसमान पर था। वही भाजपा विरोधी दल इस उठक बैठक वाली वीडियो के मीम्स और शॉर्ट रील बनाकर वायरल कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने भी शेयर किया भूपेश चौबे का उठक बैठक करते हुए तस्वीर।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट से विधायक भूपेश चौबे के उठक बैठक करने वाली फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि –
” हम कह रहे थे ना… 700 से ज़्यादा किसानों की मौत के लिए ज़िम्मेदार भाजपाई अगर कान पकड़कर 700 उठक-बैठक भी लगाएं तो भी जनता माफ़ नहीं करेगी… भाजपा के लोग वोट माँगने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।जनता भाजपा को माफ़ नहीं साफ़ करेगी!#भाजपा_ख़त्म”
अखिलेश यादव के इस पोस्ट से सपा समर्थक अपने अपने अंदाज में सोशल साइट्स पर चुटकियां ले रहे हैं।भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश चौबे के इस कृत्य का सराहना कर कहा कि इस कृत्य से वो हमारे नजरो में और महान बन गए।
- सोनभद्र रॉबर्ट्सगंज निवासी एड० मनोज धर दुबे लिखते हैं-
“अपनी भूल व गलतियों को स्वीकार कर माफ़ी मांग लेना बहुत बड़ी बात है। यह कायरता नही महानता प्रदर्शित करता है। रॉबर्टसगंज प्रत्याशी भूपेश ने लोगों के दिल मे अपना कद ऊँचा कर लिया।
सोनभद्र की जनता की भूपेश और भाजपा से कुछ जायज मांगे है जो इस बार पूर्ण करें।”
वायरल वीडियो यहां देखें –
चाहे कुछ भी हो सोनभद्र में विधायक प्रत्याशी पूरे गली गली , गांव गांव घूमना जारी रखे हुए हैं, साथ ही अपने विवेकानुसार साम, दाम, दंड, भेद के साथ राजनीति के सारे हथकंडे अपना रहे है। भूपेश चौबे पहले से भी चर्चा में थे , कभी रिक्शा चलाते तो कभी नंगे पांव सड़को पर वोट मांगते दिखाए दिए हैं। जिससे चर्चा में बने रहे हैं, अब कान पकड़कर उठक बैठक कर फिर से सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं।
आपको बता दे कि रॉबर्ट्सगंज विधानसभा सभा से सपा प्रत्याशी अविनाश कुशवाहा भी जोरों से जनता के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। माना जा रहा है, कि अविनाश कुशवाहा और भूपेश चौबे के बीच में ही कड़ी टक्कर है। सोनप्रभात चुनावी कवरेज में जल्द ही “रॉबर्ट्सगंज में का बा?” लेकर आ रहा है। सोनप्रभात निरंतर पाठको के रुचि अनुसार कार्यक्रम और लेख अपने डिजिटल मंच से सांझा करने हेतु अग्रसर है। फिलहाल आप दुद्धी और ओबरा विधानसभा की चुनावी यात्रा में दुद्धी और ओबरा में का बा? नीचे दिए वीडियो में देख सकते हैं।
सोन प्रभात के यूट्यूब चैनल पर जाकर भी सोनभद्र जिले के जमीनी मुद्दे से लेकर सभी छोटी बड़ी खबरों के अपडेट से जुड़ सकते हैं।
ओबरा में का बा ? यहां देखें
दुद्धी में का बा ? यहां देखें –
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.