March 12, 2025 10:58 AM

Menu

सोनभद्र में स्ट्रीट चिल्ड्रेन के पुनर्वास के लिए विशेष अभियान, चाइल्ड हेल्पलाइन ने की कार्रवाई.

Sonbhadra News : Jitendra Chandravanshi / Sonprabhat Live 

सोनभद्र। जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट द्वारा बाल श्रम, मानव तस्करी और बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया। शुक्रवार को मानव तस्करी रोधी इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने रॉबर्ट्सगंज कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में स्ट्रीट चिल्ड्रेन (सड़क पर रहने वाले बच्चों) के चिन्हांकन व पुनर्वास के लिए यह विशेष अभियान चलाया।

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह अभियान मानव तस्करी, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति रोकने के लिए किया गया। टीम ने स्थानीय लोगों को बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और बाल भिक्षावृत्ति रोकने में सहयोग करने की अपील की

बाल स्वराज पोर्टल पर दर्ज किए जा रहे बच्चों के आंकड़े

टीम ने बताया कि फुटपाथों और असुरक्षित परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों की वास्तविक संख्या का डेटा एकत्र कर बाल स्वराज पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य ऐसे बच्चों को पुनर्वास योजनाओं से जोड़ना और उन्हें सुरक्षित जीवन देना है।

चाइल्ड हेल्पलाइन पर मिलेगी मदद

सुधीर कुमार शर्मा और सुधा गिरी ने जानकारी दी कि बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यदि कोई बच्चा संकटग्रस्त स्थिति में है या किसी को इस संबंध में जानकारी देनी है, तो वह चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल-फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर सकता है।

टीम में शामिल अधिकारी

इस अभियान में जिला बाल संरक्षण इकाई से सुधीर कुमार शर्मा, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से सुपरवाइजर सुधा गिरी, मानव तस्करी रोधी इकाई के प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव और मुख्य आरक्षी धनंजय यादव मौजूद रहे।

यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जनपद में किसी भी बच्चे को असुरक्षित स्थिति में रहने के लिए मजबूर न होना पड़े।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On