January 5, 2025 3:02 AM

Menu

सोनभद्र : रायपुर थाना मादक पदार्थों और पशु तस्करी का गढ़, पुलिस पर गंभीर आरोप

Sonbhadra News

Sonbhadra News/Report| वेदव्यास सिंह मौर्य

रामपुर,सोनभद्र। जिले के रायपुर थाना इन दिनों मादक पदार्थों और पशु तस्करी के लिए बदनाम हो चुका है। क्षेत्र में शराब, गांजा, और हेरोइन की खुलेआम तस्करी और बिक्री हो रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रायपुर पुलिस इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने में असफल रही है और इसके पीछे पुलिस पर सुविधा शुल्क लेने के गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं। 

गांजा और हेरोइन की खुलेआम बिक्री
रायपुर थाना क्षेत्र के चौराहों और गलियों में गांजा और हेरोइन की खुलेआम बिक्री की जा रही है। शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन अवैध गतिविधियों को रोकने में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। 

पशु तस्करी का केंद्र बना रायपुर
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, प्रत्येक दिन दर्जनों गाड़ियां पशुओं को लेकर बिहार की ओर जाती हैं। इन गाड़ियों पर न तो किसी तरह की रोक लगाई जा रही है और न ही इनकी जांच की जा रही है। 

अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग
थाना क्षेत्र में अवैध सवारी परिवहन और ओवरलोडिंग भी जोरों पर है। शिकायतें हैं कि इन गतिविधियों में शामिल वाहन चालक पुलिस को नियमित रूप से मोटी रकम देते हैं, जिसके चलते पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। 

थाने में सुविधा शुल्क के बिना नहीं होता मुकदमा दर्ज
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रायपुर थाने में बिना सुविधा शुल्क दिए मुकदमा दर्ज कराना असंभव है। क्षेत्र में लंबे समय से तैनात कुछ पुलिसकर्मियों पर इन अवैध गतिविधियों को संचालित करने का आरोप लगाया जा रहा है। 

पड़ोसी थानों की सक्रियता पर सवाल
आश्चर्यजनक बात यह है कि रायपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले तस्करी के सामान अन्य थानों में पकड़े जा रहे हैं, लेकिन रायपुर पुलिस इन्हें पकड़ने में असमर्थ साबित हो रही है। 

निष्पक्ष जांच की मांग
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि अगर इस मुद्दे की सही तरीके से जांच की जाए, तो सच्चाई सामने आ सकती है। 

प्रमाण देने को तैयार शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता ने चुनौती देते हुए कहा है कि यदि पुलिस पर लगे आरोप गलत साबित होते हैं, तो वह प्रमाण प्रस्तुत करने को तैयार हैं। 

यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन को इस गंभीर स्थिति का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कानून-व्यवस्था बहाल हो सके। 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On